पटना: आज बिहार के दरभंगा में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक (BJP Working Committee Meeting in Darbhanga) होगी. जहां मिशन 2024 को लेकर मंथन होगा. इस दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में तमाम कार्य समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. दोपहर 2 बजे से ये अहम बैठक शुरू होगी. बैठक में प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और क्षेत्रीय संगठन मंत्री समेत अन्य नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Amit Shah Bihar visit : एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह, जानें क्या है कार्यक्रम
बीजेपी कार्यसमिति की 2 दिवसीय बैठक: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज से दरभंगा के लहेरियासराय में आयोजित होगी. इसमें संगठनात्मक मसलों के अलावे राज्य की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होगा. पार्टी की ये बैठक साल में चार बार होती है. इसमें पार्टी की ओर से राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. इस अहम बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी हरीश द्विवेदी शुक्रवार को ही पटना पहुंच चुके हैं.
बिहार में बीजेपी का मिशन 36: बीजेपी ने बिहार में 40 में 36 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. पार्टी के निशाने पर 10 वैसी सीटें भी हैं, जहां पार्टी की स्थिति बेहद कमजोर है. पार्टी कमजोर कड़ी को दुरुस्त करने के लिए भी कार्यसमिति की बैठक में रणनीति पर विमर्श करेगी. इसके अलावे बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक पार्टी की ताकत को कैसे बढ़ाई जाए, इस पर भी विमर्श किया जाएगा. आपको बताएं कि बीजेपी ने तय किया है कि दो बार से अधिक जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे. लिहाजा इसी फॉर्मले पर संगठन के पदाधिकारियों का मनोनयन होगा.