पटना : लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता का सेमीफाइनल होने जा रहा है. पांच राज्यों के चुनाव का ऐलान हो चुका है. साथ ही उपचुनाव की भी घोषणा की गई है. चुनावी घोषणा के साथ राजनीतिक दलों द्वारा दावों का दौर भी शुरू हो गया है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा केंद्रीय चुनाव आयोग के द्वारा कर दी गई है. 3 दिसंबर तक सभी राज्यों के नतीजे भी घोषित हो जाएंगे.
5 राज्यों में चुनाव का बजा बिगुल : लोकसभा चुनाव से पहले देश के पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. मिजोरम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घंटी बज गई है. चुनाव की घोषणा के साथ ही दावों का दौर शुरू हो गया है. आपको बता दें कि पांच राज्यों में से चार राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकार है, तो भाजपा की मध्य प्रदेश में सरकार है. छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विपक्ष की सरकार है.
'इंडिया गठबंधन का कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा' : भाजपा प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि पांचों राज्यों में भाजपा की जीत होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और नाम पर जनता मोर लगाएगी. इंडिया गठबंधन को जनता एक बार फिर सबक सिखाएगी. जिस तरीके से नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए, दलितों के लिए और आम लोगों के लिए काम किया है, उस पर जनता की मोहर एक बार फिर लगेगी.
''इंडिया गठबंधन में टोटल घमंडिया लोग हैं. इस बार कोई इंडिया गठबंधन का नाम लेने वाला नहीं बचेगा. देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के काम पर वोट देगी. पांच राज्यों की जनता बीजेपी की सरकार बनाएगी.''- राकेश कुमार, भाजपा प्रवक्ता
जानिए कहां कब होंगे मतदान और कब आएंगे नतीजे?
मिजोरम- 7 नवंबर
मध्यप्रदेश- 17 नवंबर
छत्तीसगढ़- 7 और 17 नवंबर
राजस्थान - 23 नवंबर
तेलंगाना- 30 नवंबर
सभी राज्यों के चुनाव परिणाम एक साथ 3 दिसंबर को घोषित जाएंगे.