ETV Bharat / state

100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत बना भारत- संजय जायसवाल - Prime Minister Narendra Modi

भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में नया मुकाम हासिल किया है. भारत ने गुरुवार को 100 करोड़ टीके की खुराक का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया. जिस पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्यकर्मियों व जनता के प्रति आभार प्रकट किया है.

डॉ. संजय जायसवाल
डॉ. संजय जायसवाल
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 3:26 PM IST

पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Bihar Bjp President Sanjay Jaiswal) ने कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के 100 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और स्वास्थ्यकर्मियों व जनता के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि देश ने आज एक अरब टीकाकरण का जो ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किया है, उसकी गूंज वर्षों तक सुनाई देगी. इस सफलता से देश ने पूरे विश्व के समक्ष एक मिसाल प्रस्तुत की है. हमने साबित किया है कि भारत संपेरों का नहीं बल्कि असाधारण प्रतिभाओं का देश है. इस अभियान में भाजपा के 6.5 लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की भी महती भूमिका रही है.

ये भी पढ़ें- '100 साल पूरा होने पर गर्व.. हमेशा इतिहास रचता है बिहार'

डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी का यह भयावह दौर पूरे विश्व के लिए परीक्षा की घड़ी थी. इस वैश्विक महामारी ने आम और खास सभी को एक कतार में खड़ा कर दिया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने इस आपदा में भारत की श्रेष्ठता दिखाने का अवसर दिया. दो-दो स्वदेशी वैक्सीनों का निर्माण करके भारत ने विश्व अपनी वैज्ञानिक क्षमता और दक्षता से रूबरू करवाया. महज 278 दिनों में एक अरब नागरिकों का टीकाकरण कर अपनी कार्यकुशलता और लोकतंत्र की ताकत से परिचित करवा दिया. देश ने साबित कर दिया है कि यह नया भारत है, जो संकट में मदद का इंतजार नहीं करता बल्कि खुद आगे बढ़कर दूसरों की मदद करता है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 100 करोड़ की यह संख्या अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, जापान, फ़्रांस, जर्मनी आदि देशों की कुल जनसंख्या से भी अधिक है. सीमित संसाधनों के बावजूद इस लक्ष्य को हासिल कर भारत पूरे विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है. इस सफलता ने पूरे विश्व को यह संदेश दिया है कि साफ नीयत और सही विकास के जज्बे से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण के अभियान का सफर आसान नहीं था. भारत की जनसंख्या को देखते हुए, कई विशेषज्ञ व मुल्क टीकाकरण पर आशंका जाहिर कर रहे थे. विपक्षी दलों ने तो अपना पूरा ध्यान और प्रयास इस पूरे अभियान को पटरी से उतारने पर लगा दिया और वैक्सीन के खिलाफ कई तरह की नकारात्मक कहानियां गढ़ी गयीं. इसे भाजपा की वैक्सीन बताते हुए कई नेताओं ने प्रारंभ में इसे लेने से इंकार कर दिया और भय व भ्रम का माहौल खड़ा करने की पुरजोर कोशिशें हुईं, लेकिन सरकार अपने लक्ष्य के तरफ दृढ़ता से बढ़ती रही. वैक्सीन की सुरक्षा और उपयोगिता को लेकर जाहिर की गयी तमाम आशंकाओं को निर्मूल साबित कर दिया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से जल्द से जल्द टीका लेने का अनुरोध करते हुए कहा कि आने वाले कुछ महीने काफी महत्वपूर्ण हैं. हमें सतर्कता बनाए रखने के साथ ही नए वेरिएंट्स पर भी नजर रखनी है. नए वेरिएंट की उत्पत्ति या वेरिएंट ऑफ कंसर्न पूरी तरह अप्रत्याशित होता है. इससे बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र सुरक्षित रास्ता है. इसलिए जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लिया है, उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन ले लेनी चाहिए. कोरोना के खिलाफ चल रही यह जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. आपसी एकजुटता से ही कोरोना पर विजय प्राप्त होगी.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी का दरभंगा में जनसंपर्क अभियान, बोले-उपचुनाव में दोनों सीटों पर RJD की जीत पक्की

पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Bihar Bjp President Sanjay Jaiswal) ने कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के 100 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और स्वास्थ्यकर्मियों व जनता के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि देश ने आज एक अरब टीकाकरण का जो ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किया है, उसकी गूंज वर्षों तक सुनाई देगी. इस सफलता से देश ने पूरे विश्व के समक्ष एक मिसाल प्रस्तुत की है. हमने साबित किया है कि भारत संपेरों का नहीं बल्कि असाधारण प्रतिभाओं का देश है. इस अभियान में भाजपा के 6.5 लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की भी महती भूमिका रही है.

ये भी पढ़ें- '100 साल पूरा होने पर गर्व.. हमेशा इतिहास रचता है बिहार'

डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी का यह भयावह दौर पूरे विश्व के लिए परीक्षा की घड़ी थी. इस वैश्विक महामारी ने आम और खास सभी को एक कतार में खड़ा कर दिया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने इस आपदा में भारत की श्रेष्ठता दिखाने का अवसर दिया. दो-दो स्वदेशी वैक्सीनों का निर्माण करके भारत ने विश्व अपनी वैज्ञानिक क्षमता और दक्षता से रूबरू करवाया. महज 278 दिनों में एक अरब नागरिकों का टीकाकरण कर अपनी कार्यकुशलता और लोकतंत्र की ताकत से परिचित करवा दिया. देश ने साबित कर दिया है कि यह नया भारत है, जो संकट में मदद का इंतजार नहीं करता बल्कि खुद आगे बढ़कर दूसरों की मदद करता है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 100 करोड़ की यह संख्या अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, जापान, फ़्रांस, जर्मनी आदि देशों की कुल जनसंख्या से भी अधिक है. सीमित संसाधनों के बावजूद इस लक्ष्य को हासिल कर भारत पूरे विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है. इस सफलता ने पूरे विश्व को यह संदेश दिया है कि साफ नीयत और सही विकास के जज्बे से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण के अभियान का सफर आसान नहीं था. भारत की जनसंख्या को देखते हुए, कई विशेषज्ञ व मुल्क टीकाकरण पर आशंका जाहिर कर रहे थे. विपक्षी दलों ने तो अपना पूरा ध्यान और प्रयास इस पूरे अभियान को पटरी से उतारने पर लगा दिया और वैक्सीन के खिलाफ कई तरह की नकारात्मक कहानियां गढ़ी गयीं. इसे भाजपा की वैक्सीन बताते हुए कई नेताओं ने प्रारंभ में इसे लेने से इंकार कर दिया और भय व भ्रम का माहौल खड़ा करने की पुरजोर कोशिशें हुईं, लेकिन सरकार अपने लक्ष्य के तरफ दृढ़ता से बढ़ती रही. वैक्सीन की सुरक्षा और उपयोगिता को लेकर जाहिर की गयी तमाम आशंकाओं को निर्मूल साबित कर दिया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से जल्द से जल्द टीका लेने का अनुरोध करते हुए कहा कि आने वाले कुछ महीने काफी महत्वपूर्ण हैं. हमें सतर्कता बनाए रखने के साथ ही नए वेरिएंट्स पर भी नजर रखनी है. नए वेरिएंट की उत्पत्ति या वेरिएंट ऑफ कंसर्न पूरी तरह अप्रत्याशित होता है. इससे बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र सुरक्षित रास्ता है. इसलिए जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लिया है, उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन ले लेनी चाहिए. कोरोना के खिलाफ चल रही यह जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. आपसी एकजुटता से ही कोरोना पर विजय प्राप्त होगी.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी का दरभंगा में जनसंपर्क अभियान, बोले-उपचुनाव में दोनों सीटों पर RJD की जीत पक्की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.