ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार ने लालू यादव को ब्लैकमेल कर गठबंधन किया है..' सम्राट चौधरी का CM पर गंभीर आरोप - Bihar Politics

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रेलवे से जुड़े घोटाले में केस वापस लेने का लालच देकर सीएम ने गठबंधन किया है.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 3:23 PM IST

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जिस तरह का गंभीर आरोप लगाया है, उसके बाद बिहार में सियासी घमासान मचना तय है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं सीधा आरोप लगा रहा हूं कि सीएम और उनकी पार्टी जेडीयू ने लालू यादव को फंसाया है. अब केस वापस लेने का झांसा देकर गठबंधन करने के लिए मजबूर किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले भी जितने मामले में लालू जेल गए हैं, सभी केस जेडीयू के नेताओं ने ही किया था.

ये भी पढ़ें: Fodder Scam: 'लालू यादव को फंसाने वाले कोई और नहीं नीतीश कुमार हैं'.. सीएम के बेचारा वाला बयान पर सम्राट चौधरी

"लालू जी को नीतीश जी ने फंसाकर जेल भेजवा दिया. सजा करवा दिया और अब मरहम लगा रहे हैं कि हम केस खत्म करा देंगे. लालू जी को ब्लैकमेल कर गठबंधन किया है. मैं सीधा आरोप लगा रहा हूं कि लालू प्रसाद को ब्लैकमेल कर रही है जनता दल यूनाइटेड. कह रही है कि रेलवे मामले में हमने केस किया है, हम इस केस को वापस ले लेंगे. पहले भी नीतीश कुमार के इशारे पर उनको फंसाया गया था."

नीतीश पर लालू को फंसाने का सीधा आरोप: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार लगातार लालू प्रसाद यादव को ब्लैकमेल कर रहे हैं. सीएम ने लालू यादव को कहा कि रेलवे में जो मुकदमा किया गया है, उसे हम लोग वापस ले लेंगे. आप मेरा समर्थन कीजिए. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव से गठबंधन करने के लिए उनको ब्लैकमेल किया है.

'पीएम बनना चाहते हैं नीतीश': सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार फंसाते भी हैं और बचाते भी हैं. लालू प्रसाद यादव को बचाने के एवज में नीतीश कुमार सौदा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री बनने के लिए लालू का समर्थन चाह रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम किसी भी दल को तोड़ने में विश्वास नहीं रखते हैं. हम अपने प्रति जनता में विश्वास पैदा करना चाहते हैं.

रेलवे के किस मामले पर सम्राट चौधरी ने घेरा?: दरअसल साल 2008 में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व रेल मंत्री लालू यादव पर जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप लगाया था. उन्होंने घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की थी. बाद में सीबीआई जांच के बाद लालू यादव और उनके परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. वहीं पिछले साल आरजेडी से गठबंधन के बाद ललन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जिस तरह का गंभीर आरोप लगाया है, उसके बाद बिहार में सियासी घमासान मचना तय है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं सीधा आरोप लगा रहा हूं कि सीएम और उनकी पार्टी जेडीयू ने लालू यादव को फंसाया है. अब केस वापस लेने का झांसा देकर गठबंधन करने के लिए मजबूर किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले भी जितने मामले में लालू जेल गए हैं, सभी केस जेडीयू के नेताओं ने ही किया था.

ये भी पढ़ें: Fodder Scam: 'लालू यादव को फंसाने वाले कोई और नहीं नीतीश कुमार हैं'.. सीएम के बेचारा वाला बयान पर सम्राट चौधरी

"लालू जी को नीतीश जी ने फंसाकर जेल भेजवा दिया. सजा करवा दिया और अब मरहम लगा रहे हैं कि हम केस खत्म करा देंगे. लालू जी को ब्लैकमेल कर गठबंधन किया है. मैं सीधा आरोप लगा रहा हूं कि लालू प्रसाद को ब्लैकमेल कर रही है जनता दल यूनाइटेड. कह रही है कि रेलवे मामले में हमने केस किया है, हम इस केस को वापस ले लेंगे. पहले भी नीतीश कुमार के इशारे पर उनको फंसाया गया था."

नीतीश पर लालू को फंसाने का सीधा आरोप: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार लगातार लालू प्रसाद यादव को ब्लैकमेल कर रहे हैं. सीएम ने लालू यादव को कहा कि रेलवे में जो मुकदमा किया गया है, उसे हम लोग वापस ले लेंगे. आप मेरा समर्थन कीजिए. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव से गठबंधन करने के लिए उनको ब्लैकमेल किया है.

'पीएम बनना चाहते हैं नीतीश': सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार फंसाते भी हैं और बचाते भी हैं. लालू प्रसाद यादव को बचाने के एवज में नीतीश कुमार सौदा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री बनने के लिए लालू का समर्थन चाह रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम किसी भी दल को तोड़ने में विश्वास नहीं रखते हैं. हम अपने प्रति जनता में विश्वास पैदा करना चाहते हैं.

रेलवे के किस मामले पर सम्राट चौधरी ने घेरा?: दरअसल साल 2008 में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व रेल मंत्री लालू यादव पर जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप लगाया था. उन्होंने घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की थी. बाद में सीबीआई जांच के बाद लालू यादव और उनके परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. वहीं पिछले साल आरजेडी से गठबंधन के बाद ललन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.