नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर अहम बैठक शुरू हुई. जहां जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, बिहार के संगठन महामंत्री नागेन्द्र, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद थे. इसमें सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई.
विधानसभा चुनाव के लेकर एनडीए में बीजेपी कितने और किन-किन सीटों पर लड़ेगी, इस पर भी चर्चा की गई. इस बैठक के बाद शाम में एनडीए की एक बैठक होगी, जिसमें जेडीयू के नेता भी शामिल होंगे. एनडीए के बैठक में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को भी बुलाया गया है. बैठक के बाद सीट बंटवारे का एलान हो सकता है.
चिराग खोल सकते हैं पत्ते
हालांकि लोजपा एनडीए में ही रहकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी या बाहर होकर लड़ेगी, इस पर भी लोजपा आज निर्णय लेगी. बीजेपी की ओर से लोजपा को 27 विधानसभा और 2 विधान परिषद की सीटों का ऑफर दिया गया है. माना जा रहा है कि चिराग पासवान आज अपने पत्ते खोल सकते हैं. वो बताएंगे कि उन्हें ये ऑफर स्वीकार है या नहीं. उनको अगर ये ऑफर पसंद नहीं आया तो लोजपा बिहार में एनडीए से अलग होकर विधानसभा की 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लोजपा जेडीयू के खिलाफ भी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारेगी.