पटना: बिहार बीजेपी प्रभारी उपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पहले चरण के नामांकन में कुछ दिन बचे हुए हैं. माना जा रहा है कि आज एनडीए में शेयरिंग फॉर्मूले की घोषणा कर दी जाएगी.
उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से मंगलवार को ही अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी. बिहार बीजेपी चुनाव अभियान समिति की पूरी टीम अब पटना में है और दिल्ली में हुए बैठक में सब निर्णय हो चुका है. लोजपा से अलग होने के बाद अब उम्मीदवार की सूची कैसी होगी ये देखने बाली बात है. वहीं, जदयू ने तो कई सीटों पर अपने उम्मीदवार को सिम्बल भी दे दिया है.
चुनाव की तैयारियां हुई तेज
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.