पटनाः भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती मनाई. इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई बीजेपी नेताओं ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयाराजे सिंधिया के जयंती पर विशेष स्मारक सिक्के का भी विमोचन किया.
विजयाराजे सिंधिया का काम अनुकरणीय
कार्यक्रम में बिहार बीजेपी के कई नेता भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने कहा कि जिस तरह राजमाता होते हुए भी विजयाराजे सिंधिया एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह भारतीय जनता पार्टी को शिखर तक पहुंचाने का काम किया वह अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि पूरा भाजपा परिवार आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.
पीएम ने स्मारक सिक्के का किया विमोचन
राधा मोहन सिंह ने कहा कि आज हमने राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजमाता की जयंती दिवस पर विशेष स्मारक सिक्के का विमोचन किया है जिससे उनकी स्मृति को और ज्यादा सशक्त बनाया जा सके.