ETV Bharat / state

'वन नेशन, वन राशन कार्ड' स्कीम को लागू करनेवाला बिहार बना देश का पहला राज्य

'वन नेशन, वन राशन कार्ड' स्कीम लागू करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बिहार बन गया है. बिहार के 10,938 प्रवासियों ने दूसरे राज्यों में भी अपना राशन उठाया है. यह बातें सुशील कुमार मोदी ने कही. पढ़ें रिपोर्ट.

सुशील कुमापर मोदी
सुशील कुमापर मोदी
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:04 PM IST

पटनाः पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि जून 2020 में लांच की गई 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' (One Nation One Ration Card) स्कीम के तहत विगत 9 महीने में बिहार के 10,938 प्रवासी श्रमिकों ने दूसरे राज्यों में अपना राशन उठाया. इसके साथ ही बिहार के कुल 1.75 करोड़ राशनकार्ड धारियों में से 45 लाख परिवारों ने अपने पैतृक निवास से इतर बिहार के अन्य जिलों और शहरों में राशन उठा कर इस योजना का लाभ लिया. इस स्कीम को सबसे पहले लागू करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है.

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: बोचहां पंचायत समिति की बैठक हंगामा, मनरेगा और खाद्यान के मुद्दों पर बवाल

दूसरे राज्यों में उठाया राशन
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस साल अप्रैल में 3,249 और मई महीने में 2,438 बिहारी प्रवासी श्रमिकों ने दूसरे राज्यों में राशन उठाया. दमन और दिउ में काम करने गए 2,523 और महाराष्ट्र में 1,918 लोगों ने इस योजना का लाभ लिया. इसी प्रकार अप्रैल और मई महीने में बिहार में रह रहे दूसरे राज्यों के 327 प्रवासियों ने भी राशन का उठाव किया.

हिस्से के मुताबिक भी उठा सकते हैं राशन
बिहार के प्रवासी मजदूरों जिन्होंने पिछले साल राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था, देश में सर्वाधिक वैसे 30 लाख लोगों को यहां राशनकार्ड निर्गत किया गया है. योजना के अनुसार अब कोई भी राशनकार्डधारी किसी भी दूसरे राज्यों में प्रवास के दौरान राशन का उठाव कर सकता है. प्रवासी अपने राशन का एक हिस्सा दूसरे राज्यों में तो शेष हिस्सा अपने राज्य में भी उठा सकते हैं. दूसरे राज्यों में जितना राशन का उठाव होगा. अगले महीने उतने राशन की उनके राज्य में कटौती कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- बिहार राज्य खाद्य निगम के पल्लेदारों ने दी हड़ताल की धमकी, कई महीनों से नहीं मिला वेतन

पटनाः पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि जून 2020 में लांच की गई 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' (One Nation One Ration Card) स्कीम के तहत विगत 9 महीने में बिहार के 10,938 प्रवासी श्रमिकों ने दूसरे राज्यों में अपना राशन उठाया. इसके साथ ही बिहार के कुल 1.75 करोड़ राशनकार्ड धारियों में से 45 लाख परिवारों ने अपने पैतृक निवास से इतर बिहार के अन्य जिलों और शहरों में राशन उठा कर इस योजना का लाभ लिया. इस स्कीम को सबसे पहले लागू करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है.

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: बोचहां पंचायत समिति की बैठक हंगामा, मनरेगा और खाद्यान के मुद्दों पर बवाल

दूसरे राज्यों में उठाया राशन
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस साल अप्रैल में 3,249 और मई महीने में 2,438 बिहारी प्रवासी श्रमिकों ने दूसरे राज्यों में राशन उठाया. दमन और दिउ में काम करने गए 2,523 और महाराष्ट्र में 1,918 लोगों ने इस योजना का लाभ लिया. इसी प्रकार अप्रैल और मई महीने में बिहार में रह रहे दूसरे राज्यों के 327 प्रवासियों ने भी राशन का उठाव किया.

हिस्से के मुताबिक भी उठा सकते हैं राशन
बिहार के प्रवासी मजदूरों जिन्होंने पिछले साल राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था, देश में सर्वाधिक वैसे 30 लाख लोगों को यहां राशनकार्ड निर्गत किया गया है. योजना के अनुसार अब कोई भी राशनकार्डधारी किसी भी दूसरे राज्यों में प्रवास के दौरान राशन का उठाव कर सकता है. प्रवासी अपने राशन का एक हिस्सा दूसरे राज्यों में तो शेष हिस्सा अपने राज्य में भी उठा सकते हैं. दूसरे राज्यों में जितना राशन का उठाव होगा. अगले महीने उतने राशन की उनके राज्य में कटौती कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- बिहार राज्य खाद्य निगम के पल्लेदारों ने दी हड़ताल की धमकी, कई महीनों से नहीं मिला वेतन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.