पटना: मानसून सत्र के 15वें दिन राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने राशन कार्ड का मामला सदन में उठाया. राशन कार्ड अनियमितता मामले को सदन ने गंभीरता से लिया है और विधानसभा अध्यक्ष ने कमेटी के गठन का ऐलान किया है. पिछले कुछ वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि विधानसभा अध्यक्ष ने किसी मामले में कमेटी बनाने की बात कही है.
आरजेडी ने उठाया राशन कार्ड में घोटाले का मामला
मानसून सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्ष ने बिहार में राशन कार्ड पर अनाज वितरण को लेकर अनियमितता का मामला सदन में उठाया. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने अल्प शिक्षित प्रश्न उठाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी ने पहल की है और विधानसभा की कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष करेंगे कमेटी का गठन
भाई वीरेंद्र ने कहा कि मैंने राशन कार्ड घोटाला मामले को सदन में उठाया था और सारे कागजात सदन को उपलब्ध करा दिए थे. सरकार को लगा कि इस मामले में अधिकारियों के खिलाफ प्रमाण है. तब जाकर अध्यक्ष की ओर से लंबे अरसे के बाद विधानसभा कमेटी के गठन का फैसला लिया गया है.