पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मंगलवार को शिक्षा विभाग से सवाल पर बखेड़ा खड़ा हो गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भाकपा माले विधायक को सदन से बाहर निकलवाने की चेतावनी दी.
यह भी पढ़ें- मंत्री के भाई के बाद मंत्री पुत्र पर सियासी बवाल, परिषद् में पेपर लहराने लगे प्रेमचंद्र मिश्रा
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अध्यक्ष को सख्त रुख अपनाना पड़ रहा है. भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल पर पूरक प्रश्न पूछना चाहते थे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें पूरक सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद भी विधायक नहीं माने तो अध्यक्ष ने उन्हें चेतावनी दी.
मंत्री नहीं दे रहे थे सही जवाब
भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल ने कहा "सरकार ने 1.62 लाख शिक्षकों की नियुक्ति लटका दी है. 94700 शिक्षकों की भर्ती होनी थी उसे भी अटका दिया गया. हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति का सवाल मैंने उठाया था. मैं जानना चाह रहा था कि कब तक इन शिक्षकों की नियुक्ति होगी."
"शिक्षा विभाग के सवाल पर सरकार निरुत्तर हो जाती है. हम पूछना चाहते थे कि शिक्षक भर्ती का काम सरकार कब तक पूरा करेगी, लेकिन मंत्री सही जवाब नहीं दे रहे थे. लिहाजा मैंने पूरक सवाल पूछा. अध्यक्ष ने मुझे बाहर निकलवा देने की धमकी दी. मैं अध्यक्ष के इस रुख के बावजूद सवाल पूछता रहूंगा. जनता से जुड़े मुद्दे उठाता रहूंगा. हमलोग शिक्षा और रोजगार के मुद्दे को प्रमुखता से सदन में उठाएंगे."- मनोज मंजिल, विधायक, भाकपा माले