ETV Bharat / state

विजय सिन्हा ने ओम बिरला से मुलाकात की, बिहार के बजट सत्र से पहले होगा स्पीकर का 'प्रबोधन' कार्यक्रम - बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) ने कहा कि बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) में शामिल होने के लिए हमने पहले भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आमंत्रित किया था. बजट सत्र से पहले उनका 'प्रबोधन' कार्यक्रम होगा, इसको लेकर उन्होंने अपनी सहमति दे दी है.

विजय सिन्हा ने ओम बिरला से मुलाकात की
विजय सिन्हा ने ओम बिरला से मुलाकात की
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 5:17 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने ओम बिरला से मुलाकात की (Vijay Sinha Met Om Birla) है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज मैंने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र से पहले बिहार में उनका प्रबोधन कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में वे शामिल होंगे, इसको लेकर उनकी ओर से सहमति भी मिल गई है. इसी संदर्भ में वे उनसे मिलने आए थे. हालांकि पहले भी इसको लेकर उनसे मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी से मिले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, शताब्दी समारोह को लेकर दिया आमंत्रण

विजय सिन्हा ने कहा कि विधायिका कार्यों को मजबूती देने, विधायिका कार्य से जुड़े लोग किस तरह ईमानदारी से अपना कार्य करें, इस पर कार्यक्रम में चर्चा होगी. लोकसभा स्पीकर का मार्गदर्शन मिलेगा. इस कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के सभी 243 विधायक और सभी विधान पार्षद मौजूद रहेंगे. बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने जा रहा है. सुचारू रूप से सदन और किस तरह चले इस पर भी मंथन होगा.

स्पीकर ने कहा कि पिछले साल फरवरी महीने में बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) शुरू हुआ था. बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह 7 फरवरी से मनाया जा रहा है. 21 अक्टूबर को शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हुए थे. विधानसभा भवन तैयार होने के बाद 7 फरवरी 1921 को पहली बैठक हुई थी. बिहार विधानसभा का 100 साल उपलब्धियों से भरा रहा है.

ये भी पढ़ें: युवा नए उत्साह और अच्छे माहौल के साथ कदम बढ़ाएं, यह हम सब की जिम्मेवारी: विजय सिन्हा

आपको बता दें बिहार विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो सकता है. उससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कार्यक्रम बिहार में होगा. प्रबोधन कार्यक्रम 15 से 20 फरवरी के बीच में हो सकता है. उसकी तिथि इसी महीने तय कर ली जाएगी. भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: JDU कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह, ललन सिंह ने दोहराया- 'विशेष राज्य का दर्जा हमारी पुरानी मांग'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने ओम बिरला से मुलाकात की (Vijay Sinha Met Om Birla) है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज मैंने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र से पहले बिहार में उनका प्रबोधन कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में वे शामिल होंगे, इसको लेकर उनकी ओर से सहमति भी मिल गई है. इसी संदर्भ में वे उनसे मिलने आए थे. हालांकि पहले भी इसको लेकर उनसे मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी से मिले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, शताब्दी समारोह को लेकर दिया आमंत्रण

विजय सिन्हा ने कहा कि विधायिका कार्यों को मजबूती देने, विधायिका कार्य से जुड़े लोग किस तरह ईमानदारी से अपना कार्य करें, इस पर कार्यक्रम में चर्चा होगी. लोकसभा स्पीकर का मार्गदर्शन मिलेगा. इस कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के सभी 243 विधायक और सभी विधान पार्षद मौजूद रहेंगे. बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने जा रहा है. सुचारू रूप से सदन और किस तरह चले इस पर भी मंथन होगा.

स्पीकर ने कहा कि पिछले साल फरवरी महीने में बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) शुरू हुआ था. बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह 7 फरवरी से मनाया जा रहा है. 21 अक्टूबर को शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हुए थे. विधानसभा भवन तैयार होने के बाद 7 फरवरी 1921 को पहली बैठक हुई थी. बिहार विधानसभा का 100 साल उपलब्धियों से भरा रहा है.

ये भी पढ़ें: युवा नए उत्साह और अच्छे माहौल के साथ कदम बढ़ाएं, यह हम सब की जिम्मेवारी: विजय सिन्हा

आपको बता दें बिहार विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो सकता है. उससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कार्यक्रम बिहार में होगा. प्रबोधन कार्यक्रम 15 से 20 फरवरी के बीच में हो सकता है. उसकी तिथि इसी महीने तय कर ली जाएगी. भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: JDU कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह, ललन सिंह ने दोहराया- 'विशेष राज्य का दर्जा हमारी पुरानी मांग'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.