पटनाः देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्यों में वोटिंग का सिलसिला जारी है. इस दौरान बिहार की राजधानी पटना में भी बिहार विधानसभा में सांसदों और विधायकों ने वोट डाले. सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha casts vote) ने वोट डाला, उसके बाद सांसद और विधायक वोटिंग कर रहे हैं. वोट डालने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे पहला वोट डालने का मौका मिला है और आज का दिन भी खास है, सावन की पहली सोमवारी है.
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, एंबुलेंस से वोट डालने पहुंचे BJP विधायक मिथिलेश कुमार
"21वीं सदी में भारत के नव निर्माण को लेकर एक बड़ा कदम आगे बढ़ चुका है. प्रधानमंत्री का भी संदेश पूरे देश में गया है, विवेकानंद के सपनों का भारत बनाना है. लोकतंत्र की जननी है बिहार, स्वाभाविक है जननी के गोद में बैठे विधायकों में भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उत्साह है. एक नए भारत की निर्माण के लिए हम सभी लोग निकल पड़े हैं"- विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष
चुनाव को लेकर राज्यों में भी काफी हलचलः आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू हैं, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार एक सांसद के वोट का मूल्य 700 है. अलग-अलग राज्यों में हर विधायक के वोट का मूल्य अलग-अलग होता है. बिहार के एक विधायक का वोट वैल्यू 173 है. वोट के लिहाज से एनडीए की स्थिति मजबूत दिख रही है. जदयू, बीजेपी, हम और रालोजपा का वोट मिला दें, तो कुल मिलाकर 55,398 वोट होते हैं. दूसरी तरफ महागठबंधन की बात करें तो, महागठबंधन के पास कुल मिलाकर 24,130 वोट है और इसमें अगर एआईएमआईएम के 5 विधायकों का वोट जोड़ दिया जाए तो विपक्ष के पास वोटों की संख्या 24,968 हो जाती है. अब एआईएमआईएम के 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो चुके हैं.
राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के 56 सांसद लेगें हिस्सा : राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के कुल 56 सांसद हिस्सा लेगें और विधायकों की संख्या 243 है. वोट के लिहाज से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन जदयू की भूमिका भी अहम है. बिहार के एक विधायक का वोट वैल्यू 173 है. इस हिसाब से देखें तो विधायकों का वोट वैल्यू 42,039 है. वहीं, राज्यसभा और लोकसभा के सांसद का वोट वैल्यू 700 है. बिहार में 56 सांसद हैं, इसलिए सांसदों का वोट वैल्यू 39,200 है. बिहार में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 81,230 वोट हैं.