पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा कोरोना नेगेटिव (Vijay Kumar Sinha Corona Negative) हो गए हैं. एक दिन पहले यानी कल 7 अगस्त को ही वे कोरोना संक्रमित हुए थे. अगले दिन सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव हो गयी है. इस बात की जानकारी खुद विधानसभा अध्यक्ष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि ईश्वर की असीम कृपा और आप सभी के स्नेहाशीष से आज मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जिससे मैं पुनः अपने कर्म पथ पर लौट रहा हूं.
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा से लेकर अमित शाह तक आ रहे हैं पटना, नीतीश से मीटिंग पर सस्पेंस
एक दिन में कोरोना पॉजिटिव से नेगटिव: बता दें कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी कल दी थी. अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा था कि "तबियत अस्वस्थ होने पर मैंने अपनी कोरोना जाँच करायी थी, जिसकी रिपोर्ट पोजिटिव आने पर मैं कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. मेरे संपर्क में आये लोगों से अपील है कि वह भी अपनी जांच करा लें. कोरोना से डरना नहीं बल्कि सजग और सतर्क रहकर कोरोना को हराना है और समाज को स्वस्थ बनाना है.
विधानसभा अध्यक्ष 7 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अगले दिन 8 अगस्त को नेगेटिव हो गए हैं. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की सूचना भी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है. सोमवार को किए गये ट्वीट में वे लिखते हैं कि "ईश्वर की असीम कृपा और आप सभी के स्नेहाशीष से आज मेरी कोरोना जाँच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. कोरोना से डरना नहीं बल्कि सजग और सतर्क रहकर इसे हराना है.
यह भी पढ़ें: बिहार में सियासी हलचल के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार दूसरी बार कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में CM