ETV Bharat / state

Uproar In Vidhansabha: 'पटना में हुई विपक्षी एकता की बैठक से परेशान है बीजेपी'...मंत्री - बीजेपी ब्लैक फ्राइडे मना रही

बिहार विधानसभा मानसून सत्र का अंतिम दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. इस पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के लोग हंगामा शुरू कर देते हैं. उनका कहना है कि 23 जून को पटना में जो भाजपा विरोधी दलों की बैठक हुई है उससे बीजेपी बेचैन है. पढ़ें, पूरी खबर.

जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 3:47 PM IST

जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

पटना: विधानसभा के मानसून सत्र का आज शुक्रवार को अंतिम दिन था. गुरुवार को पटना में बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के लोग वेल में पहुंचकर अध्यक्ष के सामने नारेबाजी करने लगे. लगातार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई. सदन में हुए हंगामे को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Assembly : टेबल पर चढ़े संजय सिंह तो स्पीकर ने किया मार्शल आउट, कहा- 'लाठी गोली की सरकार..'

"सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के लोग हंगामा शुरू कर देते हैं. बीजेपी के लोग कभी काली पट्टी बांध लेते हैं, कभी टेबल पर चढ़ जाते हैं तो कभी कुर्सी तोड़ने लगते हैं. असल में ये लोग भाजपा विरोधी दल की एकजुटता से परेशान है. 23 जून को पटना में जो बैठक हुई है उससे बेचैन हैं."- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

संविधान को मानने वाले लोग नहींः सांसद-विधायकों पर हुए लाठीचार्ज मामले पर सफाई देते हुए मंत्री जमा खान ने कहा कि जब कानून हाथ में लीजिएगा तो कार्रवाई तो होगी ही. उन्होंने कहा कि असल में वे लोग संविधान को मानने वाले नहीं हैं. ये लोग पत्थर मार रहे थे. वह तो सामने है. जमा खान ने कहा कि ऐसा काम ना करें. राज्यपाल से बीजेपी की गुहार लगाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जिससे गुहार लगाना है लगाएं.

ब्लैक फ्राइडे मना रही बीजेपीः बता दें कि आज विधानसभा की कार्यवाही अंतिम दिन भी नहीं चली. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन शुरू होते ही स्थगित कर दिया. बीजेपी के कुछ विधायकों को मार्शल से बाहर भी निकाल दिया. बीजेपी गुरुवार को हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में आज ब्लैक फ्राइडे मना रही है. लाठीचार्ज की घटना का असर आज विधानसभा के बाहर और अंदर भी दिखा.

जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

पटना: विधानसभा के मानसून सत्र का आज शुक्रवार को अंतिम दिन था. गुरुवार को पटना में बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के लोग वेल में पहुंचकर अध्यक्ष के सामने नारेबाजी करने लगे. लगातार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई. सदन में हुए हंगामे को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Assembly : टेबल पर चढ़े संजय सिंह तो स्पीकर ने किया मार्शल आउट, कहा- 'लाठी गोली की सरकार..'

"सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के लोग हंगामा शुरू कर देते हैं. बीजेपी के लोग कभी काली पट्टी बांध लेते हैं, कभी टेबल पर चढ़ जाते हैं तो कभी कुर्सी तोड़ने लगते हैं. असल में ये लोग भाजपा विरोधी दल की एकजुटता से परेशान है. 23 जून को पटना में जो बैठक हुई है उससे बेचैन हैं."- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

संविधान को मानने वाले लोग नहींः सांसद-विधायकों पर हुए लाठीचार्ज मामले पर सफाई देते हुए मंत्री जमा खान ने कहा कि जब कानून हाथ में लीजिएगा तो कार्रवाई तो होगी ही. उन्होंने कहा कि असल में वे लोग संविधान को मानने वाले नहीं हैं. ये लोग पत्थर मार रहे थे. वह तो सामने है. जमा खान ने कहा कि ऐसा काम ना करें. राज्यपाल से बीजेपी की गुहार लगाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जिससे गुहार लगाना है लगाएं.

ब्लैक फ्राइडे मना रही बीजेपीः बता दें कि आज विधानसभा की कार्यवाही अंतिम दिन भी नहीं चली. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन शुरू होते ही स्थगित कर दिया. बीजेपी के कुछ विधायकों को मार्शल से बाहर भी निकाल दिया. बीजेपी गुरुवार को हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में आज ब्लैक फ्राइडे मना रही है. लाठीचार्ज की घटना का असर आज विधानसभा के बाहर और अंदर भी दिखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.