पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Legislature) आज से शुरू हो गया है. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर आज दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. राज्यपाल के संबोधन और आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखे जाने के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थिगत हो गई. बता दें कि सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का संबोधन हुआ फिर उसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. मंगलवार को बिहार का बजट सदन में पेश होगा.
पढ़ें-Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से, पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण
राज्यपाल ने दोनों सदनों को किया संबोधित: दोनो सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए राज्यपाल ने किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया तो राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों का भी विवरण दिया. राज्यपाल ने कहा कि राज्य में अपराध नियंत्रण के लिए सरकार की तरफ से व्यापक व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए बड़े पैमाने पर भर्तियां की जा रही हैं.
'10 हजार पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए' : राज्यपाल ने कहा कि हाल ही में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति की सहायता के लिए 112 नंबर चालू किया गया है. 400 समर्पित (डेडीकेटेड) गाड़ियों की शुरूआत की गई है. विभाग में 75,543 पदों का सृजन किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस भवन निर्माण का काम भी आगे बढ़ाया जा रहा है. राज्य के 44 में से 33 पुलिस के लिए भवन हैं. आठ पुलिस लाइन के भवन निर्माण होंगे. पुलिस अनुसंधान को तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बनाने के लिए सरकार ने सभी 12 प्रक्षेत्रों में विधि विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने का निर्णय लिया है.
'भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरी टॉलरेंस' : राज्यपाल ने अभिभाषण के दौरान कहा कि बिहार सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरी टॉलरेंस की नीति पर काम रही है. राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार निरंतर काम कर रही है. इस पर भाजपा विधायकों ने ये कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि स्कूलों में शिक्षक और बिल्डिंग नहीं है. राज्यपाल ने कहा कि घरों तक नल से जल पहुंचाने की लिए काम किया जा रहा है. घरों में गंगा जल पहुंचाया जा रहा है. गया, नवादा और राजगीर में गंगा जल की सप्लाई चालू है.
बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू : बिहार में शराबबंदी कानून की चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है. राज्य के बाहर से 2651 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमे 115 शराब के बड़े अभियुक्त हैं. उन्होंने किसानों के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों की उपज बढ़ी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल तीसरे कृषि रोडमैप के मुताबिक काम हो रहा है और चौथे रोडमैप की तैयारी है. इसके लिए किसानों से सलाह ली गई है.