पटना: 31 जनवरी तक तीन किश्तों में बिल भुगतान करने की सुविधा दिये जाने के बाद अब उपभोक्ता अपना बकाया बिल जमा करके डिस्कनेक्शन से बच सकते हैं. मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि बिजली कंपनी 1 सप्ताह से बकाया राशि की रिकवरी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. कंपनी पर भी ज्यादा बोझ ना पड़े इसलिए ये रास्ता निकाला गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर सियासत: BJP ने कहा- चुनावी वादा किया पूरा, विपक्ष को वैज्ञानिकों पर नहीं है यकीन
उपभोक्ताओं को राहत
कंपनी रिकवरी को लेकर परेशान है. हालांकि लॉकडाउन में अधिकांश उपभोक्ताओं का बिल बकाया था. वहीं बिजली कंपनी पर भी ज्यादा बोझ बढ़ जाने के कारण बिजली विभाग अब रिकवरी को लेकर अभियान भी चला रहा है. बिजली बिल का बकाया तेजी से लॉक डाउन के समय बढ़ गया था. इसे लेकर अब उपभोक्ताओं तीन किश्त में भुगतान करने को कहा जा रहा है.
कंपनी पर बढ़ा बोझ
बकाया बिलों की रिकवरी को लेकर लगातार साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों की हर दिन बैठक चल रही है. और बैठक में लगातार निर्देश दिया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को सहुलियत के साथ रिकवरी कराया जाए. जिससे कि बिजली विभाग पर भी बोझ ना पड़े. और बिजली विभाग लगातार वैसे उपभोक्ताओं के घर पर कर्मचारी को भी भेज रहे जिनका बिजली बिल अधिक हो गया है.
ऑनलाइन या काउंटर पर जमा करें बिल
वैसे लोगों को घर पर ऑनलाइन या काउंटर पर जाकर बिल जमा करने की सलाह दी जा रही है. साथ ही बकाया बिल की वसूली के लिए बिजलीकर्मी पॉश मशीन और ई वॉलेट लेकर भी जा रहे हैं. ताकि बिजली कनेक्शन को कटने से बचाने के लिए उसी वक्त बिजली बिल जमा कराया जा सके.
"नई बिजली दरों को लागू करने को लेकर रेगुलेटरी भारत सरकार कमीशन का जो नियम है उसमें बिजली कंपनी अपनी बातों को रख सकती है. घाटा मुनाफा को देखते हुए या उपभोक्ता की भी बात रेगुलेटरी कमीशन सुनती है. उसके बाद ही नए दर की बढ़ोतरी की बात होती है." - विजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार सरकार