19 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग
देशभर में आज 8 राज्यों के 19 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. आज ही शाम पांच बजे के बाद वोटों की गिनती भी होगी. बता दें कि बिहार में पहले ही 5 सीटों पर निर्विरोध सांसद चुने जा चुके हैं.
भारत-चीन तनाव पर PM की बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में लद्दाख के गलवान घाटी में हुए झड़प पर मसलों पर चर्चा होगी. बता दें कि इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष भाग लेंगे
आज होगी जवानों की अंतिम विदाई
भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए बिहार के 4 शहीदों का पार्थिव शरीर बिहार आ गया है. आज राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी. बता दें कि चारों शहीद जवान भोजपुर, सहरसा, वैशाली और समस्तीपुर के रहने वाले थे.
चंडीगढ़ से बिहार आएगी ट्रेन
बिहार के लिए चंडीगढ़ से आज कई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. दरअसल, चंडीगढ़ प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर पर 5 हजार लोगों ने कॉल कर श्रमिक ट्रेन चलाने की मांग की थी. जिसके बाद दोनों राज्यों की सराकरों ने ये ट्रेन चलाने का फैसला लिया. बता दें कि जांच के बाद प्रशासन की टीम छोटे बच्चे, गर्वभति महिलाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को वापस भेजेगी.
राघोपुर का दौरा कर सकते हैं तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर जा सकते हैं. दरअसल आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव आने वाले है. ऐसे में तेजस्वी यादव लगातार रणनीति बनाने में जुटे हैं. बता दें कि बीते सप्ताह भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रोघोपुर का दौरा किया था.
'सेवा दिवस' के रूप में मनेगा राहुल गांधी का जन्मदिन
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 50वां जन्मदिन है. इस अवसर पर बिहार में कांग्रेस 'सेवा दिवस' के रूप में मनाएगी. बिहार में कांग्रेस गरीबों और जरूरतमंदों के बीच राशन और कपड़ा बाटेगी.
CJM कोर्ट मे आज एकता कपूर पर सुनवाई
मशहूर फिल्म निर्देशक एकता कपूर और शोभा कपूर पर लगे सेना को अपमान करने के आरोप में आज मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि दोनों पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपनी वेब सीरीज में सेना की वर्दी का अपमान किया गया है.
BS-4 मामले में आज होगी सुनवाई
बीएस 4 वाहन और उनके रजिस्ट्रेशन पर लगे प्रतिबंध मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दरअसल, कोर्ट की पीठ ने कहा कि मार्च में दिए गए आदेश के दूसरे हिस्सों का उल्लंघन हुआ है. जिसकी सुनावाई आज होगी. बता दें कि बीएस 4 वाहन पर बिक्री पर रोक लगा दी गई है. इससे प्रदूषण बढ़ने का खतरा है.
फिर बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. जिससे आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ सकता है. पिछले 12 दिनों में पेट्रोल जहां 6.00 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं, डीजल की कीमत में 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसको लेकर आज भी लोगों की निगाहें पेट्रोल-डीजल की कीमत पर बनी रहेगी.