पटना: राजधानी के सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित भिखारी ठाकुर पुल के पास बड़ा हादसा हुआ है.यहां दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है, वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को पीएमसीएच भर्ती करवाया गया है.
बीएसएनएल की जर्जर दीवार गिरने से ये हादसा हुआ है. मौके पर बचाव टीम मौजूद है. वहीं, बारिश की वजह से दीवार गिर गई. जानकारी मुताबिक मलबे में 2 बच्चे समेत 4 लोगों के दबे होने की आशंका है.
पुलिस और बचाव दल की टीम मलबा हटा मलबे में दबे लोगों को निकालने की कवायद कर रही है. मौके पर आक्रोशित लोग जमकर हंगामा कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है.
बारिश के चलते गिरी दीवार
- भिखारी ठाकुर पुल के पास बड़ा हादसा.
- बीएसएनएल की जर्जर दीवार गिरी.
- मलबे में जबने से एक बच्चे की मौत.
- 2 बच्चे समेत 4 लोग मलबे में दबे.
- तेज बारिश के कारण हुआ हादसा.