पटना: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को धन्यवाद दिया है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने एमएसएमई को कर्ज मिलने की समय सीमा बढ़ाए जाने के सरकार के फैसले की सराहना की है.
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा की सरकार ने कोविड-19 के दौरान आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की थी. कोविड-19 के दौरान एमएसएमई को पूरी तरह से सरकारी गारंटी के तहत बढ़ावा देने के लिए इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम की शुरुआत की गई थी. साथ ही इसके लिए तीन लाख करोड़ की धनराशि आवंटित की गई थी. जिसकी समय सीमा 31 अक्टूबर तक थी. लॉकडाउन और कोरोनावायरस के कारण उद्योग जगत अभी भी काफी बुरी स्थिति से गुजर रहा है.
उद्योग जगत के लोगों को मिलेगा लाभ
रामलाल खेतान ने कहा की केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर उनसे इस स्कीम की समय सीमा को बढ़ाए जाने की अपील की गई थी. उन्होंने कहा कि हमारी मांग को मानते हुए सरकार ने इस स्कीम की समय सीमा को बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 तक करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं. इस फैसले से उद्योग जगत के कई लोगों को काफी लाभ मिलेगा और इस विकट परिस्थिति में बल भी मिलेगा.