पटना: राजधानी पटना में राजद कार्यालय में आज पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती मनाई गई. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सहित दर्जनों नेताओं ने भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर और भोला पासवान शास्त्री जैसे लोग बिरले ही पैदा होते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Women Reservation Bill: 'ये केवल जुमलेबाजी है'.. महिला आरक्षण बिल पर बोले तेजस्वी- 'कब लागू होगा पता नहीं'
असमानता मिटाने के लिए किया था कामः जगदानंद सिंह ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री ने समाज में असमानता मिटाने के लिए कई काम किये. उन्हें उस समय बहुत कम मौका मिला. अगर देश के नेता उनके आदर्श को मान कर काम करते तो अभी देश का ऐसा हाल नहीं रहता. उन्होंने कहा कि झोपड़ी के ये दोनों लाल झोपड़ी में ही रह गए. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इन नेताओं के बताये आदर्श पर ही चल रही है.
"लालू प्रसाद यादव उनके आदर्श को लेकर ही आगे बढ़ रहे हैं. समाज में जो गैर बराबरी अभी भी कायम है उसको ठीक करने का प्रयास हमारी पार्टी लगातार कर रही है. उनके द्वारा बताए हुए रास्ते पर ही राष्ट्रीय जनता दल चल रहा है. समाज के अंतिम पंक्ति में जो खड़े लोग हैं उनके लिए राष्ट्रीय जनता दल राजनीति कर रहा है."- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
भोला पासवान शास्त्री के रास्ते पर चल रहा राजदः जगदानंद सिंह ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री की सोच को अपनाकर ही हम समाज का कल्याण कर सकते हैं. और वह काम हम लोग कर रहे हैं. समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक जब तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचेगा तब तक हमारी पार्टी इसको लेकर संघर्ष करती रहेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल उनके बताए रास्ते पर ही चल रहा है.