ETV Bharat / state

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना 'पिपरा के पतवा' रिलीज, दर्शकों को खूब भा रही स्मृति सिन्हा के साथ जोड़ी - actress smriti sinha

Bhojpuri Song 'Pipra Ke Patwa' Released: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना 'पिपरा के पतवा' रिलीज हो गया है. दर्शकों को यह गाना खूब पसंद आ रहा है. इस गाने में पवन सिंह, स्मृति सिन्हा के साथ नजर आएं हैं, जिसे दर्शकों काफी पसंद कर रहे हैं.

गाना 'पिपरा के पतवा' रिलीज
भोजपुरी गाना 'पिपरा के पतवा' रिलीज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 5:06 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और पॉपुलर एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की जोड़ी में रोमांटिक गाना 'पिपरा के पतवा' रिलीज हो गया है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रविवार को रिलीज किया गया है. यह रोमांटिक गाना भोजपुरी फिल्म ‘बेवफा सनम’ का है. इस फिल्म में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की केमेस्ट्री बहुत लाजवाब है.

गाने को मिल रहा ढ़ेर सारा प्यार
गाने को मिल रहा ढ़ेर सारा प्यार

गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जोड़ी: 'पिपरा के पतवा' गाने में पावरस्टार पवन सिंह के साथ मशहूर अभिनेत्री स्मृति सिन्हा नजर आ रही हैं. जिसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह शर्ट और ब्लैक पैंट पहने दिख रहे हैं तो वहीं स्मृति सिन्हा स्काई कलर की साड़ी में कयामत ढ़ा रही हैं. उनकी रोमांटिक जोड़ी सभी को खूब भा रही है.

पवन सिंह का नया गाना 'पिपरा के पतवा' रिलीज
पवन सिंह का नया गाना 'पिपरा के पतवा' रिलीज

गाने के कलाकार: यह गाना देखने और सुनने में सभी को मंत्रमुग्ध कर देता है. गाने का बोल बड़ा ही प्यारा है. गाने के वीडियो में स्मृति सिन्हा कहती हैं कि 'पिपरा के पतवा जइसन डोलेला करेजवा हमरो, धरेला कलाई चुड़िया टूटेला...' तो जवाब में पवन सिंह कहते हैं कि 'जहिया से लागल बा लगनिया रनिया, हमरा मनवा के भीतर लड्डू फूटेला...' इस रोमांटिक गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इसके गीतकार संतोष उत्पाती हैं. संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं.

गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की केमेस्ट्री
गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की केमेस्ट्री

भोजपुरी फिल्म ‘बेवफा सनम’ का गाना: जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तूत और यशी फिल्म्स कृत फिल्म बेवफा सनम के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं. यह फिल्म जियो स्टूडियो पर एकदम फ्री में देखा जा सकता है. बता दें कि इस फिल्म का ऑफिसियल ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी पर रिलीज कर दिया गया है, जोकि यूट्यूब पर छा गया है. इसमें पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की लाजवाब जोड़ी नजर आ रही है. अगर ट्रेलर की बात करें तो इसमें रोमांस और इमोशन ड्रामा से भरपूर है.

पढ़ें: Latest Bhojpuri Song: आलम राज का सैड सॉन्ग 'प्यार व्यापार' रिलीज, दर्शक जमकर बना रहे Reels

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और पॉपुलर एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की जोड़ी में रोमांटिक गाना 'पिपरा के पतवा' रिलीज हो गया है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रविवार को रिलीज किया गया है. यह रोमांटिक गाना भोजपुरी फिल्म ‘बेवफा सनम’ का है. इस फिल्म में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की केमेस्ट्री बहुत लाजवाब है.

गाने को मिल रहा ढ़ेर सारा प्यार
गाने को मिल रहा ढ़ेर सारा प्यार

गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जोड़ी: 'पिपरा के पतवा' गाने में पावरस्टार पवन सिंह के साथ मशहूर अभिनेत्री स्मृति सिन्हा नजर आ रही हैं. जिसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह शर्ट और ब्लैक पैंट पहने दिख रहे हैं तो वहीं स्मृति सिन्हा स्काई कलर की साड़ी में कयामत ढ़ा रही हैं. उनकी रोमांटिक जोड़ी सभी को खूब भा रही है.

पवन सिंह का नया गाना 'पिपरा के पतवा' रिलीज
पवन सिंह का नया गाना 'पिपरा के पतवा' रिलीज

गाने के कलाकार: यह गाना देखने और सुनने में सभी को मंत्रमुग्ध कर देता है. गाने का बोल बड़ा ही प्यारा है. गाने के वीडियो में स्मृति सिन्हा कहती हैं कि 'पिपरा के पतवा जइसन डोलेला करेजवा हमरो, धरेला कलाई चुड़िया टूटेला...' तो जवाब में पवन सिंह कहते हैं कि 'जहिया से लागल बा लगनिया रनिया, हमरा मनवा के भीतर लड्डू फूटेला...' इस रोमांटिक गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इसके गीतकार संतोष उत्पाती हैं. संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं.

गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की केमेस्ट्री
गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की केमेस्ट्री

भोजपुरी फिल्म ‘बेवफा सनम’ का गाना: जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तूत और यशी फिल्म्स कृत फिल्म बेवफा सनम के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं. यह फिल्म जियो स्टूडियो पर एकदम फ्री में देखा जा सकता है. बता दें कि इस फिल्म का ऑफिसियल ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी पर रिलीज कर दिया गया है, जोकि यूट्यूब पर छा गया है. इसमें पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की लाजवाब जोड़ी नजर आ रही है. अगर ट्रेलर की बात करें तो इसमें रोमांस और इमोशन ड्रामा से भरपूर है.

पढ़ें: Latest Bhojpuri Song: आलम राज का सैड सॉन्ग 'प्यार व्यापार' रिलीज, दर्शक जमकर बना रहे Reels

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.