ETV Bharat / state

खेसारी लाल यादव और अर्शिया का 'नथुनिया' सॉन्ग हुआ वायरल, मिले 220 मिलियन से ज्यादा व्यूज - Bhojpuri Romantic Video Song

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri superstar Khesari Lal Yadav) का एक रोमांटिक वीडियो सॉन्ग नथुनिया को इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 22 करोड़ यानी 220 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी
खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 11:31 AM IST

पटनाः भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) हमेशा ही अपने गानों के जरिए सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उनका रोमांटिक वीडियो सॉन्ग नथुनिया (Nathuniya Get 220 Million Views) खूब धमाल मचा रहा है. जिसमें वे न्यूकमर एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी (Arshiya Arshi) के साथ काफी क्लोज दिख रहे हैं. इस गाने को अब तक इसे 22 करोड़ यानी 220 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ये गाना इसी साल मई में रिलीज हुआ था.

ये भी पढ़ेंः खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का 'लागेलु जहर...' सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

वीडियो को मिले करोड़ों व्यूज ः इस रोमांटिक वीडियो पर करोड़ों के आंकड़ों में व्यूज आ चुके हैं. भोजपुरी गाने में अभिनेत्री सिजलिंग परफोर्मेंस दे रही हैं. एल्बम के लीड स्टार एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल दिख रहे हैं. लव कपल्स के बीच सॉन्ग इंप्रेसिव हैं क्योंकि ये रोमांस से भरपूर है. भोजपुरी गाना ‘नथुनिया’ के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी को यूट्यूब चैनल से 2 मई 2022 को जारी किया गया था. अब इस गाने ने 13 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए है..

लाजवाब है एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुकः वीडियो में एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी का ग्लैमरस लुक और उनके एक्स्प्रेशन लाजवाब हैं. वहीं खेसारी लाल का वेस्टर्व स्टाइल भी कमाल का है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को लीड स्टार ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. म्यूजिक और लिरिक्स कृष्ण बेदर्दी ने लिखे हैं जबकि सेंसुअस मूव्स वाली कोरियोग्राफी का क्रेडिट बिक्रम पासवान और प्रेम बाबू को जाता है.

खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी
खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी

इस गाने ने भी खूब लूटी वाहवाहीः आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव न सिर्फ अनुभवी एक्टर हैं, बल्कि न्यूकमर एक्ट्रेस के साथ भी अपनी जोड़ी जमाने में कामयाब रहते हैं. हाल ही में उनका एक नया गाना भोजपुरी बंगाली मिक्स 'बोन्धु तीन दिन 2.0' (Bondhu Tin Din) सारेगाम हम भोजपुरी (Bhojpuri Bangla Mix song Released) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे भोजपुरी और बंगाली ऑडियंस की वाहवाही भी खूब मिल रही है, खेसारीलाल के गाना भी यूट्यूब पर नंबर 4 और मेन सेक्शन में नंबर 3 पर ट्रेंड कर रहा था. भोजपुरी और बंगाली में पहली बार रिलीज हुआ ये गाना दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पवन सिंह का खेसारी को खुला चैलेंज- 'अखाड़ा छोड़S.. हरमोनियम लेकर आवS.. पता चल जाई'

पटनाः भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) हमेशा ही अपने गानों के जरिए सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उनका रोमांटिक वीडियो सॉन्ग नथुनिया (Nathuniya Get 220 Million Views) खूब धमाल मचा रहा है. जिसमें वे न्यूकमर एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी (Arshiya Arshi) के साथ काफी क्लोज दिख रहे हैं. इस गाने को अब तक इसे 22 करोड़ यानी 220 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ये गाना इसी साल मई में रिलीज हुआ था.

ये भी पढ़ेंः खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का 'लागेलु जहर...' सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

वीडियो को मिले करोड़ों व्यूज ः इस रोमांटिक वीडियो पर करोड़ों के आंकड़ों में व्यूज आ चुके हैं. भोजपुरी गाने में अभिनेत्री सिजलिंग परफोर्मेंस दे रही हैं. एल्बम के लीड स्टार एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल दिख रहे हैं. लव कपल्स के बीच सॉन्ग इंप्रेसिव हैं क्योंकि ये रोमांस से भरपूर है. भोजपुरी गाना ‘नथुनिया’ के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी को यूट्यूब चैनल से 2 मई 2022 को जारी किया गया था. अब इस गाने ने 13 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए है..

लाजवाब है एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुकः वीडियो में एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी का ग्लैमरस लुक और उनके एक्स्प्रेशन लाजवाब हैं. वहीं खेसारी लाल का वेस्टर्व स्टाइल भी कमाल का है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को लीड स्टार ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. म्यूजिक और लिरिक्स कृष्ण बेदर्दी ने लिखे हैं जबकि सेंसुअस मूव्स वाली कोरियोग्राफी का क्रेडिट बिक्रम पासवान और प्रेम बाबू को जाता है.

खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी
खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी

इस गाने ने भी खूब लूटी वाहवाहीः आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव न सिर्फ अनुभवी एक्टर हैं, बल्कि न्यूकमर एक्ट्रेस के साथ भी अपनी जोड़ी जमाने में कामयाब रहते हैं. हाल ही में उनका एक नया गाना भोजपुरी बंगाली मिक्स 'बोन्धु तीन दिन 2.0' (Bondhu Tin Din) सारेगाम हम भोजपुरी (Bhojpuri Bangla Mix song Released) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे भोजपुरी और बंगाली ऑडियंस की वाहवाही भी खूब मिल रही है, खेसारीलाल के गाना भी यूट्यूब पर नंबर 4 और मेन सेक्शन में नंबर 3 पर ट्रेंड कर रहा था. भोजपुरी और बंगाली में पहली बार रिलीज हुआ ये गाना दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पवन सिंह का खेसारी को खुला चैलेंज- 'अखाड़ा छोड़S.. हरमोनियम लेकर आवS.. पता चल जाई'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.