ETV Bharat / state

भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप 'चौपाल' लॉन्च, पावर स्टार पवन सिंह की पहले वेब सीरीज 'प्रपंच' से आरंभ

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Entertainment) आज किसी मामले में अन्य इंडस्ट्री से कम नही है. हिंदी फिल्मों के बाद सबसे बड़ा दर्शक वर्ग भोजपुरी देखने वाले लोगों का ही है. यही वजह है कि भोजपुरी मनोरंजन का क्षेत्र काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. ओटीटी प्लेटफार्म 'चौपाल' का लांच होना भोजपुरी के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

भोजपुरी ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल एप की लांचिंग
भोजपुरी ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल एप की लांचिंग
author img

By

Published : May 18, 2022, 2:25 PM IST

Updated : May 18, 2022, 2:38 PM IST

मुम्बई/पटनाः भोजपुरी मनोरंजन जगत काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. एक समय था जब भोजपुरी फिल्में सिर्फ सिनेमाहाल में ही देखी जा सकतीं थी. समय के साथ काफी कुछ बदला और अब भोजपुरी (Bhojpuri OTT Platform Chaupal App Launched) का सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल भी लांच हो चुका है. जिस पर अब भोजपुरी प्रेमी भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज देख पाएंगे. इस ओटीटी की शुरुआत पवन सिंह (Pawan Singhs First Web Series Prapanch) की वेब सीरीज ‘प्रपंच’ से हुई है.

ये भी पढ़ेंः पावर स्टार पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का गाना 'साड़ी से ताड़ी' ने मचाया धमाल, देखते ही देखते हुआ वायरल

भोजपुरियों के लिए गर्व की बातः भोजपुरी ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल एप की लांचिंग संदीप बंसल द्वारा अभय सिन्हा की मदद से मुम्बई के जुहू स्थित मिलेनियम क्लब में की गई. लांच किए गए. जहां भोजपूरी जगत से जुड़े काफी लोगों ने शिरकित की. इस इवेंट में मनोज तिवारी, काजल अग्रवाल, आम्रपाली रानी चटर्जी, विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडे, यश मिश्रा, सहित कई भोजपुरी स्टॉर्स दिखाई दिए. इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि ऐप का लॉन्च होना 35 करोड़ भोजपुरियों के लिए गर्व की बात है.

'ओटीटी प्लेटफार्म 'चौपाल' के जरिये 35 करोड़ भोजपुरियों का ये सपना भी पूरा हो रहा है. भोजपुरी का कोई ओटीटी प्लेटफार्म नहीं था. जिस पर दर्शक सीधे भोजपुरी की फिल्में और वेब सीरीज देख पाएं. अब यह सुविधा मिल गई है. जो काफी खुशी की बात है'- मनोज तिवारी, भोजपुरी स्टार

भोजपुरी में ओटीटी प्लेटफार्म 'चौपाल': विश्व का सबसे बड़ा मल्टीरीजनल ओवर-दी-टॉप प्लेटफार्म (ओटीटी) 'चौपाल' अब भोजपुरी में भी आ गया है. यानी अब इस ऐप पर दर्शक भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज भी देख सकेंगे. हालांकि इस ऐप पर पहले से ही 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है. लेकिन अब फुलफ़्लेज यह भोजपुरी में भी आ गया है और इसकी शुरुआत पवन सिंह की वेब सीरीज 'प्रपंच' से हुई है.

लांचिंग पर मौजूद भोजपुरी कलाकार
लांचिंग पर मौजूद भोजपुरी कलाकार

लांचिंग के मौके पर कई भोजपुरी कलाकार मौजूदः वेब सिरीज़ ‘प्रपंच’ में पवन सिंह, साबिहा अली खान (शहनूर), ज़फ़र वारिस खान, शाहीबा ज़फ़री, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे ‘प्रपंच’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मध्य श्रेणी का मासूम सा लड़का जीवन की परिस्थितियों के कारण अपराधी बन जाता है. इस अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडे, यश मिश्रा, अभिनेत्री रानी चटर्जी,आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, शहर अफ़सा, अनारा गुप्ता आदि ने भी अपने अपने विचार रखा.

वहीं, इन सब को लेकर चौपाल ओटीटी डायरेक्टर संदीप बंसल ने कहा- 'चौपाल भोजपुरी का लॉन्च होना हमारे लिए गर्व की बात है. क्योंकि हम पिछले तीन वर्षों से इसे आप सब के बीच लाने का प्रयास के रहे थे. चौपाल के साथ जुड़े हर व्यक्ति का एक ही उद्देश्य है, रिजनल कॉन्टेंट को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया जा सके. इसके आसान टेक्नोलॉजी और भोजपुरी की विशाल कॉन्टेंट लाइब्रेरी के द्वारा लोग कहीं भी कभी भी भरपूर एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकेंगे'.

मंच पर संदीप बंसल, अभय सिन्हा और मनोज तिवारी
मंच पर संदीप बंसल, अभय सिन्हा और मनोज तिवारी

ये भी पढ़ेंः भोजपुरी स्टार एक्टर पवन सिंह की दरियादिली : दिव्यांग फैन को गिफ्ट किया महंगा फोन, घर में खिलाया खाना

भारत में चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिवः इस कार्यक्रम में अभय सिन्हा ने कहा कि भोजपुरी प्रेमी अपने फोन में 'चौपाल' ऐप डाउनलोड कर इसका सब्सक्रिप्शन प्लान्स एक्टिव कर भोजपुरी में शानदार मनोरंजन पा सकते हैं. भारत मे फिलहाल चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिव हैं. पहला मोबाइल प्लान 99 रुपये महीने का है. यह एक महीने का प्लान है. इसपे सब्सक्राइबर अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज अपने स्मार्ट फोन या एक स्क्रीन पर देख सकता है. यह प्लान स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सपोर्ट करता है. दूसरा प्रीमियम प्लान 799 रुपए सालाना का है. इस सालाना प्लान में दो स्क्रीन (चाहे वो स्मार्ट फोन हो, टेबलेट हो, टीवी हो या फिर लैपटॉप) एक समय पर चलाई जा सकती हैं. यह प्लान हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है. तीसरा फैमिली प्लान 999 रुपये सालाना का है. इस सालाना प्लान में एक साथ तीन स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


मुम्बई/पटनाः भोजपुरी मनोरंजन जगत काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. एक समय था जब भोजपुरी फिल्में सिर्फ सिनेमाहाल में ही देखी जा सकतीं थी. समय के साथ काफी कुछ बदला और अब भोजपुरी (Bhojpuri OTT Platform Chaupal App Launched) का सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल भी लांच हो चुका है. जिस पर अब भोजपुरी प्रेमी भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज देख पाएंगे. इस ओटीटी की शुरुआत पवन सिंह (Pawan Singhs First Web Series Prapanch) की वेब सीरीज ‘प्रपंच’ से हुई है.

ये भी पढ़ेंः पावर स्टार पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का गाना 'साड़ी से ताड़ी' ने मचाया धमाल, देखते ही देखते हुआ वायरल

भोजपुरियों के लिए गर्व की बातः भोजपुरी ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल एप की लांचिंग संदीप बंसल द्वारा अभय सिन्हा की मदद से मुम्बई के जुहू स्थित मिलेनियम क्लब में की गई. लांच किए गए. जहां भोजपूरी जगत से जुड़े काफी लोगों ने शिरकित की. इस इवेंट में मनोज तिवारी, काजल अग्रवाल, आम्रपाली रानी चटर्जी, विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडे, यश मिश्रा, सहित कई भोजपुरी स्टॉर्स दिखाई दिए. इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि ऐप का लॉन्च होना 35 करोड़ भोजपुरियों के लिए गर्व की बात है.

'ओटीटी प्लेटफार्म 'चौपाल' के जरिये 35 करोड़ भोजपुरियों का ये सपना भी पूरा हो रहा है. भोजपुरी का कोई ओटीटी प्लेटफार्म नहीं था. जिस पर दर्शक सीधे भोजपुरी की फिल्में और वेब सीरीज देख पाएं. अब यह सुविधा मिल गई है. जो काफी खुशी की बात है'- मनोज तिवारी, भोजपुरी स्टार

भोजपुरी में ओटीटी प्लेटफार्म 'चौपाल': विश्व का सबसे बड़ा मल्टीरीजनल ओवर-दी-टॉप प्लेटफार्म (ओटीटी) 'चौपाल' अब भोजपुरी में भी आ गया है. यानी अब इस ऐप पर दर्शक भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज भी देख सकेंगे. हालांकि इस ऐप पर पहले से ही 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है. लेकिन अब फुलफ़्लेज यह भोजपुरी में भी आ गया है और इसकी शुरुआत पवन सिंह की वेब सीरीज 'प्रपंच' से हुई है.

लांचिंग पर मौजूद भोजपुरी कलाकार
लांचिंग पर मौजूद भोजपुरी कलाकार

लांचिंग के मौके पर कई भोजपुरी कलाकार मौजूदः वेब सिरीज़ ‘प्रपंच’ में पवन सिंह, साबिहा अली खान (शहनूर), ज़फ़र वारिस खान, शाहीबा ज़फ़री, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे ‘प्रपंच’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मध्य श्रेणी का मासूम सा लड़का जीवन की परिस्थितियों के कारण अपराधी बन जाता है. इस अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडे, यश मिश्रा, अभिनेत्री रानी चटर्जी,आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, शहर अफ़सा, अनारा गुप्ता आदि ने भी अपने अपने विचार रखा.

वहीं, इन सब को लेकर चौपाल ओटीटी डायरेक्टर संदीप बंसल ने कहा- 'चौपाल भोजपुरी का लॉन्च होना हमारे लिए गर्व की बात है. क्योंकि हम पिछले तीन वर्षों से इसे आप सब के बीच लाने का प्रयास के रहे थे. चौपाल के साथ जुड़े हर व्यक्ति का एक ही उद्देश्य है, रिजनल कॉन्टेंट को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया जा सके. इसके आसान टेक्नोलॉजी और भोजपुरी की विशाल कॉन्टेंट लाइब्रेरी के द्वारा लोग कहीं भी कभी भी भरपूर एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकेंगे'.

मंच पर संदीप बंसल, अभय सिन्हा और मनोज तिवारी
मंच पर संदीप बंसल, अभय सिन्हा और मनोज तिवारी

ये भी पढ़ेंः भोजपुरी स्टार एक्टर पवन सिंह की दरियादिली : दिव्यांग फैन को गिफ्ट किया महंगा फोन, घर में खिलाया खाना

भारत में चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिवः इस कार्यक्रम में अभय सिन्हा ने कहा कि भोजपुरी प्रेमी अपने फोन में 'चौपाल' ऐप डाउनलोड कर इसका सब्सक्रिप्शन प्लान्स एक्टिव कर भोजपुरी में शानदार मनोरंजन पा सकते हैं. भारत मे फिलहाल चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिव हैं. पहला मोबाइल प्लान 99 रुपये महीने का है. यह एक महीने का प्लान है. इसपे सब्सक्राइबर अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज अपने स्मार्ट फोन या एक स्क्रीन पर देख सकता है. यह प्लान स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सपोर्ट करता है. दूसरा प्रीमियम प्लान 799 रुपए सालाना का है. इस सालाना प्लान में दो स्क्रीन (चाहे वो स्मार्ट फोन हो, टेबलेट हो, टीवी हो या फिर लैपटॉप) एक समय पर चलाई जा सकती हैं. यह प्लान हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है. तीसरा फैमिली प्लान 999 रुपये सालाना का है. इस सालाना प्लान में एक साथ तीन स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : May 18, 2022, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.