ETV Bharat / state

भोजपुरी पर्दे पर दिखेगी 'जय संतोषी मां' फिल्म, मुख्य भूमिका में दिखेगी रानी चटर्जी, शूटिंग पूरी - भोजपुरी भक्ति फिल्म

भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी भोजपुरी भक्ति फिल्म जय संतोषी मां में बहुत जल्द दिखने वाली है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुरी भक्ति फिल्म जय संतोषी मां जल्द होगी रिलीज
भोजपुरी भक्ति फिल्म जय संतोषी मां जल्द होगी रिलीज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 2:44 PM IST

पटनाः साल 1975 की हिंदी फिल्म जय संतोषी मां तो याद ही होगा. इस फिल्म को पूरे देशवासियों ने शिद्दत के साथ देखा था. फिल्म शोले का भी रिकॉर्ड जय संतोषी मां फिल्म ने तोड़ा था. इसी कड़ी में भोजपुरी प्रेमियों के लिए जय संतोषी मां फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में भोजपुरी कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा. इसकी शूटिंग पूरी हो गई है.

मुख्य भूमिका में रानी चटर्जीः रेणु विजय फिल्म एंटरटेनमेंट और प्राइड ऑफ एशिया फिल्म्स के बैनर से बन रही भोजपुरी फिल्म जय संतोषी मां की शूटिंग पूरी हो गयी. अभिनय की भूमिका में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, जय यादव, मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल, धर्मेंद्र के मेहरा और निर्देशक रवि सिन्हा हैं.

संतोषी मां के किरदार में कौन? रानी चटर्जी पहली बार निर्माता निशांत उज्जवल की फिल्म में नजर आने वाली है. इस फिल्म में संतोषी मां का किरदार कौन निभा रही है, इस पर संस्पेंस है. निशांत उज्ज्वल ने बताया कि फिल्म जय संतोषी मां एक पारिवारिक और धार्मिक कहानी से प्रेरित फिल्म है, जिसका निर्माण हम लोग वर्तमान समय के हिसाब से किया हैं. इस फिल्म में रानी चटर्जी की भूमिका बेहद अहम है. जय यादव भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे.

अभिनेत्री रानी चटर्जी के साथ जय यादव
अभिनेत्री रानी चटर्जी के साथ जय यादव

संवाद और गाने बेहतर होंगेः निशांत ने बताया कि हमारी कोशिश है कि हम एक ऐसी फिल्म बनाएं जो मनोरंजन के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक समृद्ध विरासत से दर्शकों रूबरू हो सके. यह फिल्म एक घटना पर आधारित है, जिसमें मां संतोषी की परंपरा महिमा को भी प्रदर्शित किया जाएगा. रानी चटर्जी के अनुसार फिल्म के संवाद और गाने भी शानदार होंगे.

मेहमान भूमिका में भाजपा विधायकः यह फिल्म जब पर्दे पर रिलीज होगी. फ़िल्म में मुख्य भूमिका रानी चटर्जी, जय यादव, मनोज टाइगर के साथ नीतिका जायसवाल, सुषमा मिश्रा, रंभा सहनी, मोहन कुमार, परितोष कुमार, रजनीश पाठक, सुजान सिंह, राकेश दुबे, प्रिया शर्मा, पूनम और प्रियांशु सिंह है. मेहमान भूमिका में भाजपा विधायक व गीतकार विनय बिहारी भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ेंः

श्मसान घाट पर दाह संस्कार करने वाली महिला की कहानी है 'जया', 'बात औरत जात की है'

रिलीज होगी आम्रपाली दुबे की 'विवाह 3', प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ आएंगी नजर

Sangharsh 2: खेसारी की फिल्म 'संघर्ष 2' को सेंसर बोर्ड ने दिया UA सर्टिफिकेट, जानें अक्टूबर में किस तारीख को होगी रिलीज

पटनाः साल 1975 की हिंदी फिल्म जय संतोषी मां तो याद ही होगा. इस फिल्म को पूरे देशवासियों ने शिद्दत के साथ देखा था. फिल्म शोले का भी रिकॉर्ड जय संतोषी मां फिल्म ने तोड़ा था. इसी कड़ी में भोजपुरी प्रेमियों के लिए जय संतोषी मां फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में भोजपुरी कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा. इसकी शूटिंग पूरी हो गई है.

मुख्य भूमिका में रानी चटर्जीः रेणु विजय फिल्म एंटरटेनमेंट और प्राइड ऑफ एशिया फिल्म्स के बैनर से बन रही भोजपुरी फिल्म जय संतोषी मां की शूटिंग पूरी हो गयी. अभिनय की भूमिका में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, जय यादव, मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल, धर्मेंद्र के मेहरा और निर्देशक रवि सिन्हा हैं.

संतोषी मां के किरदार में कौन? रानी चटर्जी पहली बार निर्माता निशांत उज्जवल की फिल्म में नजर आने वाली है. इस फिल्म में संतोषी मां का किरदार कौन निभा रही है, इस पर संस्पेंस है. निशांत उज्ज्वल ने बताया कि फिल्म जय संतोषी मां एक पारिवारिक और धार्मिक कहानी से प्रेरित फिल्म है, जिसका निर्माण हम लोग वर्तमान समय के हिसाब से किया हैं. इस फिल्म में रानी चटर्जी की भूमिका बेहद अहम है. जय यादव भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे.

अभिनेत्री रानी चटर्जी के साथ जय यादव
अभिनेत्री रानी चटर्जी के साथ जय यादव

संवाद और गाने बेहतर होंगेः निशांत ने बताया कि हमारी कोशिश है कि हम एक ऐसी फिल्म बनाएं जो मनोरंजन के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक समृद्ध विरासत से दर्शकों रूबरू हो सके. यह फिल्म एक घटना पर आधारित है, जिसमें मां संतोषी की परंपरा महिमा को भी प्रदर्शित किया जाएगा. रानी चटर्जी के अनुसार फिल्म के संवाद और गाने भी शानदार होंगे.

मेहमान भूमिका में भाजपा विधायकः यह फिल्म जब पर्दे पर रिलीज होगी. फ़िल्म में मुख्य भूमिका रानी चटर्जी, जय यादव, मनोज टाइगर के साथ नीतिका जायसवाल, सुषमा मिश्रा, रंभा सहनी, मोहन कुमार, परितोष कुमार, रजनीश पाठक, सुजान सिंह, राकेश दुबे, प्रिया शर्मा, पूनम और प्रियांशु सिंह है. मेहमान भूमिका में भाजपा विधायक व गीतकार विनय बिहारी भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ेंः

श्मसान घाट पर दाह संस्कार करने वाली महिला की कहानी है 'जया', 'बात औरत जात की है'

रिलीज होगी आम्रपाली दुबे की 'विवाह 3', प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ आएंगी नजर

Sangharsh 2: खेसारी की फिल्म 'संघर्ष 2' को सेंसर बोर्ड ने दिया UA सर्टिफिकेट, जानें अक्टूबर में किस तारीख को होगी रिलीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.