पटना: भोजपुरी की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक अक्षरा सिंह एक एमएमएस (Bhojpuri Actress Akshara Singh) वायरल होने के बाद पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है. अक्षरा सिंह वायरल हो रहे इस एमएमएस (Akshara Singh MMS) वीडियो को पहले ही फर्जी बता चुकी है. इस बीच, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के एक नया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह बता रही है कि उनके जिम ट्रेनर (Akshara Singh Angry on gym trainer ) ने ऐसी कुछ कह दिया कि उन्हें जिम ही छोड़ना पड़ा. ये वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: वायरल गैंग पर फूटा अक्षरा सिंह का गुस्सा- 'ऐसी चीप हरकत से मैं टूटने वाली नहीं'
अपने जिम ट्रेनर भड़की Akshara Singh : वीडियो में अक्षरा सिंह अपने जिम ट्रेनर से नाराज दिख रही है. वीडियो में वो बता रही है कि जिम ट्रेनर ने उनपर इतनी पाबंदिया लगा रखी है कि वे परेशान हो गई है. अक्षरा सिंह वीडियो में जिम ट्रेनर से नाराज दिखी. वीडियो में उन्होंने अपने जिम ट्रेनर की पाबंदियों का जिक्र किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है.
'जिम वाले भैया बोल रहे हैं मीठा खाना छोड़ दो' : वीडियो में लिप्सिंग करती दिख रही है. अक्षता कहती है कि, ''जिम वाले भैया बोल रहे हैं मीठा खाना छोड़ दो. छोड़ दिया गाइज़, जिम जाना. घर में ही कर ले रहे हैं वॉक 1000 स्टेप्स. एक्सरसाइज भी करें, फिर मीठा खाना भी छोड़ दें, कार्ब्स खाना भी छोड़ दे. कुछ दिन में बोलोगे सांस लेना भी छोड़ दो. मर जाओ हेल्दी रहोगे. कह रहा हैं कि मीठा नहीं छोड़ोगे तो फैट लूज नहीं कर पाओगे. नहीं करना है भाई फैट लूज, दो चार गो खुशी आदमी की जिंदगी में लड्डू खाने से वह भी छोड़ दे.''
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अक्षरा सिंह का MMS वीडियो लीक : दरअसल, सोशल मीडिया पर एक एमएमएस लीक (Akshara singh MMS Leak) हो रहा है, जिसमें नजर आ रही लड़की को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बताया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है. दरअसल, वीडियो में लड़की का चेहरा ज्यादा साफ दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन सोशल मीडिया में सोशल मीडिया में लोग इस वीडियो को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का लीक एमएमएस बताकर वायरल कर रहे हैं.
दो साल पुराना है अक्षरा सिंह का वीडियो : एमएमएस वीडियो लीक होने के बाद अक्षरा सिंह का एक और वीडियो सामने आया. वीडियो में भोजपुरी एकट्रेस रोती हुई नजर आ रही (Akshara Singh old crying video) है. बता दें कि अक्षरा का रोता हुआ यह वीडियो लेटेस्ट नहीं बल्कि दो साल पुराना है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह दर्शकों के सामने हाथ जोड़कर कह रही है कि हमें बदनाम मत करो.