पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने बुधवार को अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां से उनके भदोही जिला स्थित पैतृक गांव बरदाहा में जाकर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान आकांक्षा की मां अक्षरा सिंह के गले लगकर खूब रोई. इस मौके पर अक्षरा सिंह भी भावुक नजर आईं और उनकी मां को गले लगाकर न सिर्फ अपनी संवेदना व्यक्त की, बल्कि उन्होंने आकांक्षा की मां को सांत्वना भी दी. अक्षरा ने कहा कि यह बहुत ही शाॅकिंग खबर थी. आकांक्षा बहुत ही बहादुर लड़की थी. वह काम भी अच्छा कर रही थी.
ये भी पढ़ेंः Akanksha Suicide Case:एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में भोजपुरी सिंगर समर सिंह के खिलाफ केस दर्ज
निष्पक्ष जांच की मांगः अक्षरा सिंह ने कहा कि इस घटना ने मुझे अंदर से हिला दिया है. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा भी कुछ हुआ है. मैं जिस आकांक्षा को जानती थी वह निडर और अपने परिवार को एक बेहतर जिंदगी देने के लिए जीतोड़ मेहनत करने वाली लड़की थी. आज उसके परिवार वाले के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे. मेरी संवदेना उनके परिजनों के साथ है. अक्षरा ने ये भी कहा कि आकांक्षा के मामले में निष्पक्ष जांच और कानून सम्मत कार्रवाई हो, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो.
"इस घटना ने मुझे अंदर से हिला दिया है. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा भी कुछ हुआ है. मैं जिस आकांक्षा को जानती थी वह निडर और अपने परिवार को एक बेहतर जिंदगी देने के लिए जीतोड़ मेहनत करने वाली लड़की थी. आज उसके परिवार वाले के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे. मेरी संवदेना उनके परिजनों के साथ है" - अक्षरा सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस
बनारस में मिली थी आकांक्षा दुबे की लाशः बीते दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की लाश वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित होटल सोमेंद्र में फांसी से लटकी मिली थी. इस मामले को पुलिस ने आत्महत्या का मामला बताया था. इस घटना को लेकर अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से आकांक्षा दुबे की तस्वीर शेयर की और लिखा कि क्या लिखूं, क्या कहूं, समझ नहीं आ रहा. अक्षरा सिंह ने आकांक्षा के मैसेज का भी जिक्र किया है. उसने लिखा है कि मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि यह वही बहादुर लड़की है, जिसने अपने परिवार के लिए बेहतर जिंदगी सोच रखी थी. लड़कियों अब भी वक्त है, जागो और कुछ गलत करने से पहले अपने माता पिता का एक बार सोचो.