- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने बनारस के सारनाथ के एक होटल में सुसासाइड कर लिया. उनके बारे में बताया जा रहा है कि सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में मॉडल और अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. ये खबर आकांक्षा के फैंन्स के लिए काफी झटका है. बता दें कि आकांक्षा यूपी के भदोही जिले की परसीपुर की रहने वाली थीं. कम समय में ही इन्होंने अच्छा मुकाम बना लिया था. 26 मार्च यानी आज ही पावर स्टार पवन सिंह के साथ उनका गाना 'ये आरा कभी हारा नहीं' रिलीज भी हुआ था. इस गाने की चर्चा भी खूब हो रही थी. लेकिन आकांक्षा ने क्यों और किसलिए सुसाइड किया अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- Akshara Singh in Singapore: सिंगापुर के ड्रीम क्रूज पर अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल, कर दिया सभी को झूमने पर मजबूर
आज ही रिलीज हुआ था आकांक्षा का गाना: आकांक्षा के फैंस को ये विश्वास ही नहीं हो रहा है कि जिसको गाने में देखा अब वो दुनिया में नहीं रही. मौत से कुछ घंटे पहले ही आकांक्षा ने बड़े बिंदास अंदाज में एक रील भी बनाया था. जिसमें वो एक गाने पर थिरकती हुईं दिख रहीं हैं. उनके चेहरे पर कोई शिकान नजर नहीं आ रही है. साफ है कि रील बनाने तक उनके मन में ये ख्याल नहीं रहा होगा कि वो जिंदगी की जंग हार जाएंगी. सुसाइड करने के पीछे क्या कारण है पुलिस इस बारे में पता लगा रही है.
आकांक्षा के फैंस को नहीं हो रहा यकीन: हाल ही बनाए गए रील पर उनके फैंस ने कमेंट किया कि काश ये खबर झूठी हो. वहीं उनके ऑफिशियल akankshadubey_official अकाउंट पर यूजर बार बार सवाल पूछ रहे हैं कि ऐसे कैसे हो गया. उनके फैंस सैड इमोजी लगाकर दुख जता रहे हैं.
कम समय में बनाया था मुकाम: आकांक्षा ने 'कसम पैदा करने वाली की-2' और वीरों के वीर फिल्म में काम किया था. गाने के रिलीज होने के कुछ घंटे पहले ही उन्होंने सुसाइड कर लिया. दर्शक भी इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं. आंकाक्षा की मौत की खबर से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.