ETV Bharat / state

Bhojpuri Latest News: रोमांटिक वीक में सुदीक्षा ने पार की हदें, बोले खेसारी- सुनाS जान 'बेलगाम न होखा' - भोजपुरी लेटेस्ट न्यूज

भोजपुरी सिनेमा के हीट मशीन कहे जाने वाले एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का एक गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी आॉन स्क्रिन गर्लफ्रेंड सुदीक्षा को कंट्रोल में रहने की सलाह देते हुए कहते हैं- सुनाS जान 'बेलगाम न होखा'

खेसारी लाल यादव और सुदीक्षा झा
खेसारी लाल यादव और सुदीक्षा झा
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 7:32 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का गाना 'बेलगाम न होखा' रिलीज के साथ ही वायरल हो रहा है. यह गाना उनकी फिल्म राजा की आएगी बारात का है. इस गाने को रिलीज के बाद से ही दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने को खेसारी के साथ अलका झा ने भी अपनी आवाज दी है. दोनों की आवाज में ये सॉन्ग उनके फैंस को सुपर से उपर वाली फिलिंग दिला रहा है और इस गाने पर उनके फैंस भर-भरकर कमेंट भी कर रहे हैं.

रोमांटिक अंदाज में खेसारी और सुदीक्षा
रोमांटिक अंदाज में खेसारी और सुदीक्षा

ये भी पढे़ंः Bhojpuri Latest News: खेसारी की भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2' का फर्स्ट लुक आउट, Valentine Day पर रिलीज होगा टीजर

सुपर रोमांटिक गाना है 'बेलगाम न होखा': दरअसल ये एक सुपर रोमांटिक गाना है. जिसमें खेसारी लाल की आवाज के साथ-साथ उनका अभिनय भी जबरदस्त है. इस वीडियो सॉन्ग में खेसारी लाल यादव के साथ सुदीक्षा झा उनकी को एक्ट्रेस हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. खास कर इस रोमांटिंक विक में सुदीक्षा के रोमांटिक अंदाज देखकर उनके फैंस भी रोमांटिक फिलिंग में खो रहे हैं. इस गाने में सुदीक्षा खेसारी के साथ कुछ ज्यादा ही रोमांस के मूड में नजर आ रहीं हैं, जिस पर खेसारी उनको समझा रहे हैं, कि सुनो जान बेलगाम मत हो जाओ.

सॉन्ग  'बेलगाम न होखा' में खेसारी और सुदीक्षा
सॉन्ग 'बेलगाम न होखा' में खेसारी और सुदीक्षा

गाने को मिले 40 हजार से ज्यादा लाइक्सः गाना 'बेलगाम न होखा' के वीडियो को एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो को रिलीज के बाद से आब तक 578,132 से ज्यादा व्यूज और 40 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक्स किया है. गाने का संगीत ओम झा का है और इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं. फिल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद हैं और इसका निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है. इस फिल्म को प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डॉयलॉग मनोज के कुशवाहा ने लिखे हैं. फिल्म के गानों को कोरियोग्राफ कानू मुखर्जी ने किया है.

खेसारी लाल यादव और सुदीक्षा झा
खेसारी लाल यादव और सुदीक्षा झा

खेसारी की फिल्म संघर्ष-2 का लोगों को इंतजारः में आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. खेसारी की ढेर सारी फिल्में इन दिनों रिलीज के लिए तैयार हैं. उनमें सबसे ज्यादा चर्चा में है, संघर्ष-2 जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इसका टीजर कल यानी 14 फरवरी को रिलीज हेगा. खेसारी के गाने इन दिनों लगातार रिलीज और वायरल हो रहे हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों में अपनी आवाज दी है और उनके गाने यूट्यूब पर व्यूज का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का गाना 'बेलगाम न होखा' रिलीज के साथ ही वायरल हो रहा है. यह गाना उनकी फिल्म राजा की आएगी बारात का है. इस गाने को रिलीज के बाद से ही दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने को खेसारी के साथ अलका झा ने भी अपनी आवाज दी है. दोनों की आवाज में ये सॉन्ग उनके फैंस को सुपर से उपर वाली फिलिंग दिला रहा है और इस गाने पर उनके फैंस भर-भरकर कमेंट भी कर रहे हैं.

रोमांटिक अंदाज में खेसारी और सुदीक्षा
रोमांटिक अंदाज में खेसारी और सुदीक्षा

ये भी पढे़ंः Bhojpuri Latest News: खेसारी की भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2' का फर्स्ट लुक आउट, Valentine Day पर रिलीज होगा टीजर

सुपर रोमांटिक गाना है 'बेलगाम न होखा': दरअसल ये एक सुपर रोमांटिक गाना है. जिसमें खेसारी लाल की आवाज के साथ-साथ उनका अभिनय भी जबरदस्त है. इस वीडियो सॉन्ग में खेसारी लाल यादव के साथ सुदीक्षा झा उनकी को एक्ट्रेस हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. खास कर इस रोमांटिंक विक में सुदीक्षा के रोमांटिक अंदाज देखकर उनके फैंस भी रोमांटिक फिलिंग में खो रहे हैं. इस गाने में सुदीक्षा खेसारी के साथ कुछ ज्यादा ही रोमांस के मूड में नजर आ रहीं हैं, जिस पर खेसारी उनको समझा रहे हैं, कि सुनो जान बेलगाम मत हो जाओ.

सॉन्ग  'बेलगाम न होखा' में खेसारी और सुदीक्षा
सॉन्ग 'बेलगाम न होखा' में खेसारी और सुदीक्षा

गाने को मिले 40 हजार से ज्यादा लाइक्सः गाना 'बेलगाम न होखा' के वीडियो को एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो को रिलीज के बाद से आब तक 578,132 से ज्यादा व्यूज और 40 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक्स किया है. गाने का संगीत ओम झा का है और इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं. फिल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद हैं और इसका निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है. इस फिल्म को प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डॉयलॉग मनोज के कुशवाहा ने लिखे हैं. फिल्म के गानों को कोरियोग्राफ कानू मुखर्जी ने किया है.

खेसारी लाल यादव और सुदीक्षा झा
खेसारी लाल यादव और सुदीक्षा झा

खेसारी की फिल्म संघर्ष-2 का लोगों को इंतजारः में आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. खेसारी की ढेर सारी फिल्में इन दिनों रिलीज के लिए तैयार हैं. उनमें सबसे ज्यादा चर्चा में है, संघर्ष-2 जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इसका टीजर कल यानी 14 फरवरी को रिलीज हेगा. खेसारी के गाने इन दिनों लगातार रिलीज और वायरल हो रहे हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों में अपनी आवाज दी है और उनके गाने यूट्यूब पर व्यूज का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.