ETV Bharat / state

खेसारी को नहीं दिखती भोजपुरी गानों में अश्लीलता, बोले- 'चंद पैसों के लिए लोग करते हैं बदनाम' - ईटीवी न्यूज

भोजपुरी गानों को अश्लील कह कर मत कीजिए बदनाम. अश्लीलता को खत्म करने के लिए ऐसे मामलों पर पर्दा डालने की जरूरत है ना कि हाइलाइट करने की. हाइलाइट करने से लोगों को बढ़ावा मिलता है कि जब कुछ अश्लील करेंगे तो चर्चा होगी. ईटीवी भारत से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने एक्सक्लूसिव बातचीत मे कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

Khesari Lal Yadav Exclusive Interview
Khesari Lal Yadav Exclusive Interview
author img

By

Published : May 20, 2022, 6:42 PM IST

पटना: पटना के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान खेसारी लाल यादव से जब सवाल किया कि भोजपुरी सिनेमा जगत काफी सुर्खियों में है तो उन्होंने कहा कि चर्चा में वही रहता है जिसका प्रोडक्शन ज्यादा होता है, जो पार्टी ऊपर होती है उसी की चर्चा होती है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खेसारी (Khesari Lal Yadav Exclusive Interview) ने कई मुद्दों पर बात की. साथ ही भोजपुरी पर अश्लीलता (Khesari Lal On Bhojpuri Song Obscenity) के लग रहे आरोपों से आहत भी दिखे. भोजपुरी स्टार ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा इन दिनों देश दुनिया में पसंद किया जा रहा है इसलिए चर्चा में बना हुआ है.

पढ़ें- EXCLUSIVE : पवन-खेसारी पर भड़की अक्षरा, कहा- 'खाली लाइवे आएंगे... कि कुछ करबो करेंगे'

अश्लीलता पर बोले खेसारी: खेसारी लाल यादव ने कहा कि भोजपुरी को हमारा समाज जितना अश्लील सोचता है, उतना अश्लील है नहीं. लोग बोल कर उसको अश्लील बना दिए है. उन्होंने कहा कि जो लोग भोजपुरी सिनेमा भोजपुरी गाना को अश्लील बोलते हैं उनके दरवाजे से जब बारात निकलती है तो उन्हीं के घर पर वह गाना बजता है जिसका वह विरोध करते हैं.

"शादी विवाह या आर्केस्ट्रा में कोई हनुमान चालीसा तो बजाएगा नहीं. एक गाना अश्लील आया तो ये नहीं कि सभी वैसे ही होंगे लेकिन लोगों द्वारा बार बार भोजपुरी को अश्लील कहने से दुनिया के सामने मैसेज अच्छा नहीं जा रहा है. अश्लीलता को खत्म करने के लिए ऐसे मामलों को दबाने की जरूरत है लेकिन मीडिया उसे इतना हाइलाइट कर देती है कि अश्लील गाने के साथ ही उससे जुड़े लोग भी फेमस हो जाते हैं."- खेसारी लाल यादव, भोजपुरी कलाकार

'चंद पैसों के लिए कुछ लोग करते हैं बदनाम': अश्लील गाने पर तर्क देते हुए खेसारी लाल ने कहा कि हमारे गांव की कोई एक लड़की किसी के साथ भाग जाती है तो पूरा गांव या जिला को बताएंगे कि हमारे गांव की एक लड़की भाग गई है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कुछ लोग हैं जो अश्लील कहकर भोजपुरी गाने को बदनाम कर रहे हैं जिससे कि वह चर्चा में बने रहें. जरूरत है कि अश्लील कहने वाले लोगों पर ध्यान नहीं दिया जाए क्योंकि भोजपुरी भाषा मीठी है, इसलिए देश दुनिया में आज पसंद किया जा रहा है. कुछ लोग हैं जो चंद रुपए के लिए इसको बदनाम करने की कोशिश करते हैं.

क्या परेशान हैं खेसारी?: कुछ दिनों पहले लाइव आकर खेसारी ने कहा था कि उनकी हालत भी सुशांत सिंह राजपूत जैसी बन रही है कुछ समझ में नहीं आ रहा है. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब इसको लेकर सवाल किया तो खेसारी ने कहा कि मैं जीवन में कभी परेशान होता नहीं हूं, इतना काम है कि कभी दूसरे के बारे में सोचने का मौका ही नहीं मिलता है. मेरे साथ काफी भेदभाव होता रहता है. जब से मैं भोजपुरी सिनेमा में आगे बढ़ा हूं तब से हो रहा है. कभी-कभी मैं खुदको अकेला महसूस करता हूं लेकिन मेरे साथ पूरी जनता है.

'गाने को मनोरंजन के हिसाब से देखा जाना चाहिए': उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी का एक गाना है इस गाने का बोल है बगल वाली जान मारेली यानी कि बगल वाली का मतलब तो बहन भी हो सकती है लोग इसको अश्लील बना देंगे. लेकिन अगर मनोरंजन के भाषा से देखें तो यह काफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि कोई भी गाना को अगर मनोरंजन के हिसाब से सुना जाए तो अच्छा है. हनुमान चालीसा को भी लोग अश्लील बना सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि आज पूरे वर्ल्ड में भोजपुरी गाना परचम लहरा रहा है. जिसका नतीजा है कि गूगल आज भोजपुरी भाषा में ट्रांसलेट करने को मजबूर हुआ है.

नालंदा के सोनू पर खेसारी ने कही ये बात: खेसारी ने नालंदा के सोनू (Khesari On Nalanda Sonu) को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सोनू को मदद करने के लिए तैयार हूं. सोनू सूद अगर मदद नहीं किए होते तो मैं एडमिशन करवाता. उन्होंने कहा कि सोनू अगर आईएएस बनता है तो कहीं ना कहीं राज्य का भी विकास होगा. उन्होंने सोनू को शुभकामना देते हुए कहा कि सोनू बहुत हिम्मत वाला लड़का है और अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते रहें लक्ष्य जरूर पूरा होगा.

पढ़ें- भोजपुर में खेसारी और शिल्पी के कार्यक्रम में मंच टूटा, कई घायल

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: पटना के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान खेसारी लाल यादव से जब सवाल किया कि भोजपुरी सिनेमा जगत काफी सुर्खियों में है तो उन्होंने कहा कि चर्चा में वही रहता है जिसका प्रोडक्शन ज्यादा होता है, जो पार्टी ऊपर होती है उसी की चर्चा होती है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खेसारी (Khesari Lal Yadav Exclusive Interview) ने कई मुद्दों पर बात की. साथ ही भोजपुरी पर अश्लीलता (Khesari Lal On Bhojpuri Song Obscenity) के लग रहे आरोपों से आहत भी दिखे. भोजपुरी स्टार ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा इन दिनों देश दुनिया में पसंद किया जा रहा है इसलिए चर्चा में बना हुआ है.

पढ़ें- EXCLUSIVE : पवन-खेसारी पर भड़की अक्षरा, कहा- 'खाली लाइवे आएंगे... कि कुछ करबो करेंगे'

अश्लीलता पर बोले खेसारी: खेसारी लाल यादव ने कहा कि भोजपुरी को हमारा समाज जितना अश्लील सोचता है, उतना अश्लील है नहीं. लोग बोल कर उसको अश्लील बना दिए है. उन्होंने कहा कि जो लोग भोजपुरी सिनेमा भोजपुरी गाना को अश्लील बोलते हैं उनके दरवाजे से जब बारात निकलती है तो उन्हीं के घर पर वह गाना बजता है जिसका वह विरोध करते हैं.

"शादी विवाह या आर्केस्ट्रा में कोई हनुमान चालीसा तो बजाएगा नहीं. एक गाना अश्लील आया तो ये नहीं कि सभी वैसे ही होंगे लेकिन लोगों द्वारा बार बार भोजपुरी को अश्लील कहने से दुनिया के सामने मैसेज अच्छा नहीं जा रहा है. अश्लीलता को खत्म करने के लिए ऐसे मामलों को दबाने की जरूरत है लेकिन मीडिया उसे इतना हाइलाइट कर देती है कि अश्लील गाने के साथ ही उससे जुड़े लोग भी फेमस हो जाते हैं."- खेसारी लाल यादव, भोजपुरी कलाकार

'चंद पैसों के लिए कुछ लोग करते हैं बदनाम': अश्लील गाने पर तर्क देते हुए खेसारी लाल ने कहा कि हमारे गांव की कोई एक लड़की किसी के साथ भाग जाती है तो पूरा गांव या जिला को बताएंगे कि हमारे गांव की एक लड़की भाग गई है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कुछ लोग हैं जो अश्लील कहकर भोजपुरी गाने को बदनाम कर रहे हैं जिससे कि वह चर्चा में बने रहें. जरूरत है कि अश्लील कहने वाले लोगों पर ध्यान नहीं दिया जाए क्योंकि भोजपुरी भाषा मीठी है, इसलिए देश दुनिया में आज पसंद किया जा रहा है. कुछ लोग हैं जो चंद रुपए के लिए इसको बदनाम करने की कोशिश करते हैं.

क्या परेशान हैं खेसारी?: कुछ दिनों पहले लाइव आकर खेसारी ने कहा था कि उनकी हालत भी सुशांत सिंह राजपूत जैसी बन रही है कुछ समझ में नहीं आ रहा है. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब इसको लेकर सवाल किया तो खेसारी ने कहा कि मैं जीवन में कभी परेशान होता नहीं हूं, इतना काम है कि कभी दूसरे के बारे में सोचने का मौका ही नहीं मिलता है. मेरे साथ काफी भेदभाव होता रहता है. जब से मैं भोजपुरी सिनेमा में आगे बढ़ा हूं तब से हो रहा है. कभी-कभी मैं खुदको अकेला महसूस करता हूं लेकिन मेरे साथ पूरी जनता है.

'गाने को मनोरंजन के हिसाब से देखा जाना चाहिए': उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी का एक गाना है इस गाने का बोल है बगल वाली जान मारेली यानी कि बगल वाली का मतलब तो बहन भी हो सकती है लोग इसको अश्लील बना देंगे. लेकिन अगर मनोरंजन के भाषा से देखें तो यह काफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि कोई भी गाना को अगर मनोरंजन के हिसाब से सुना जाए तो अच्छा है. हनुमान चालीसा को भी लोग अश्लील बना सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि आज पूरे वर्ल्ड में भोजपुरी गाना परचम लहरा रहा है. जिसका नतीजा है कि गूगल आज भोजपुरी भाषा में ट्रांसलेट करने को मजबूर हुआ है.

नालंदा के सोनू पर खेसारी ने कही ये बात: खेसारी ने नालंदा के सोनू (Khesari On Nalanda Sonu) को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सोनू को मदद करने के लिए तैयार हूं. सोनू सूद अगर मदद नहीं किए होते तो मैं एडमिशन करवाता. उन्होंने कहा कि सोनू अगर आईएएस बनता है तो कहीं ना कहीं राज्य का भी विकास होगा. उन्होंने सोनू को शुभकामना देते हुए कहा कि सोनू बहुत हिम्मत वाला लड़का है और अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते रहें लक्ष्य जरूर पूरा होगा.

पढ़ें- भोजपुर में खेसारी और शिल्पी के कार्यक्रम में मंच टूटा, कई घायल

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.