नई दिल्ली/पटना: आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे. इसका फैसला उसी वक्त हो गया था, जब बिहार में महागठबंधन बन रहा था.
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता तेजस्वी यादव को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. जो कि गलत है. अभी तक इस पर कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी या राहुल गांधी के तरफ से कोई बयान नहीं आया है. इसलिए बाकी के नेताओं के बयान पर हम ध्यान नहीं देते हैं.
तेजस्वी यादव होंगे CM कैंडिडेट
भाई वीरेंद्र ने कहा कि आरजेडी में लालू यादव के बाद तेजस्वी यादव ही नेता हैं. तेजस्वी यादव आरजेडी को हर मोर्चे पर दुरुस्त करने में लगे हुए हैं, उनके नेतृत्व में ही बिहार में महागठबंधन बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा.
गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस के प्रभारी सचिव वीरेंद्र राठौड़ ने कहा था कि सोनिया गांधी या राहुल गांधी तय करेंगे कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट कौन होगा.
लोकसभा चुनाव में नहीं मिली थी एक भी सीट
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने भी कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आरजेडी को अपना अहंकार छोड़ देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी पार्टी होने के बावजूद एक भी सीट लोकसभा चुनाव में आरजेडी नहीं जीत पाई.