पटनाः भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा के बयान पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया है. बीजेपी सांसद के बयान पर बिहार विधानसभा में भी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
भाई वीरेंद्र ने किया विरोध
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के बयान का विरोध करते हुए आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जिस गॉड से ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की, उसे अगर देशभक्त करार दिया जाए तो इससे दुखद कुछ भी नहीं हो सकता. जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी.
प्रेम कुमार ने की बयान की आलोचना
वहीं, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने साध्वी के बयान को उनका निजी बयान बताया है. प्रेम कुमार ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा के बयान से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. इसकी हम आलोचना करते हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें रक्षा मंत्रालय की कमेटी से बाहर निकाल दिया है.
ये भी पढ़ेंः गोडसे वाले बयान पर बोलीं प्रज्ञा- झूठ के बवंडर में छिप गई सच्चाई
साध्वी ने फिर की नाथूराम की तरफदारी
बता दें कि भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा अपने विवादित बयान से हमेशा चर्चा में रही हैं. एक बार फिर उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तरफदारी की है और उसे देशभक्त करार दिया है. साध्वी के बयान पर बिहार में भी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. यह मामला बिहार विधानसभा में भी गूंजा.