पटना: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत की. प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के समापन के एक दिन बाद राष्ट्रीय जनता दल ने हमला बोला है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र (RJD Spokesperson Bhai Virendra) ने कहा कि पीएम मोदी बिहार में एक टूरिस्ट की तरह आए और उन्होंने बिहार की बेहतरी के लिए कोई विशेष घोषणा भी नहीं की.
पढ़ें- तेजस्वी ने PM मोदी के सामने रखी कर्पुरी ठाकुर को 'भारत रत्न' देने की मांग
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर RJD का हमला: भाई वीरेंद्र ने कहा कि मैंने पहले भी आम आवाम को यह संदेश दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी पटना आएं तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा करें. भाई वीरेंद्र ने कहा कि जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रयास और सीएम नीतीश कुमार के सहयोग से बिहार में जातीय जनगणना कराने का ऐलान हो चुका है, इसी प्रकार की घोषणा पीएम मोदी बिहार की धरती पर करते और बेरोजगारों को रोजगार की बात करते.
बोले भाई वीरेंद्र- 'पीएम ने बिहारवासियों को किया निराश': साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और बिहार की तर्ज पर केंद्र में जातीय जनगणना होनी चाहिए. भाई वीरेंद्र ने यह भी कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने का जो वादा पीएम मोदी ने किया था वह आज तक वादा ही रह गया. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल सका. हमें बहुत उम्मीद थी और बिहार की जनता को भी यह आकांक्षा थी कि प्रधानमंत्री आएंगे तो बिहार को विशेष रूप से सौगात देने का काम करेंगे.
"पीएम नरेंद्र मोदी को लोग टूरिस्ट कहते हैं. टूरिस्ट भी आता है तो कुछ देकर जाता है. पीएम मोदी बिहार विधान मंडल में टूरिस्ट की तरह पहली बार आए. हम लोगों ने उनका स्वागत भी किया लेकिन बिहार के लिए उन्होंने कुछ नहीं दिया. मुझे ऐसा लगता है कि पीएम मोदी के मन में बिहार में कुछ देने लायक नहीं है. केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है."- भाई वीरेंद्र, मुख्य प्रवक्ता, राजद
बिहार विधानसभा के समारोह में शामिल हुए थे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री पटना में करीब दो घंटे रुके थे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. बिहार विधानसभा परिसर में किसी भी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा थी. प्रधानमंत्री देवघर से सीधे पटना पहुंचे और विधानसभा परिसर में आयोजित शताब्दी समापन समारोह में शिरकत की. इस समारोह में करीब 1700 लोगों ने भाग लिया, जिसमें वर्तमान विधानसभा सदस्य, पूर्व सदस्य, बिहार विधान परिषद के वर्तमान और पूर्व सदस्य केंद्रीय मंत्री भी थे. प्रधानमंत्री ने शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण किया. उसके बाद शताब्दी स्मृति उद्यान का नामकरण के साथ उसमें कल्पतरु का पौधा भी लगाया. लगाएंगे. साथ ही पीएम ने विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला की आधारशिला भी रखी.