पटनाः राजधानी के बेऊर जेल (Beur Jail Patna) में एक साल से बंद एक मेंटल कैदी की इलाज के दौरान मौत (Prisoner Died During Treatment In Patna) हो गई. जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया. कैदी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, जेल प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटा है.
ये भी पढ़ेंः भोजपुर में किन्नरों का हंगामा, कहा- 'जीजा-साली का खेल चल रहा है.. कौन इसको पुलिस बना दिया?'
बेऊर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से टेलिफोनिक बातचीत के दौरान बताया कि एक साल पहले आरोपी सनी प्रकाश की गिरफ्तारी मेंटल कंडीशन में ही हुई थी. उसके द्वारा बताए गए एड्रेस पर पुलिस ने जब वेरिफिकेशन किया तो उसका एड्रेस भी गलत निकला. बेऊर जेल प्रशासन के अनुसार अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे पीएमसीएच भेजा गया. जहां पर उसकी मौत हो गई.
वहीं बेऊर जेल से मिल रही जानकारी के अनुसार, कैदी राजधानी पटना के दीघा का रहने वाला बताया जा रहा है. कैदी का नाम सनी प्रकाश उम्र 28 वर्ष पिता संजय सिंह है, जो पिछले एक वर्ष पहले शराब पीने के आरोप में उसे पकड़ा गया था. तब से ही वह जेल में बंद था. इसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत स्पेशल जज एक्साइज पटना कोर्ट में मामला चल रहा था. बीते साल 5 फरवरी 2021 को वह जेल में शराब पीने के मामले में पकड़ा गया था.
ये भी पढ़ें- बेउर जेल में कैदियों से मिलने के लिए बनाए गए 32 काउंटर, आज 200 से अधिक परिजन कर सकेंगे मुलाकात
सूत्रों के अनुसार इससे पहले भी उस कैदी की एक बार तबीयत खराब हो चुकी थी, जिसके बाद उसका इलाज पटना के पीएमसीएच में करवाया गया था. ठीक होने के बाद उसे दोबारा जेल में भेज दिया गया. जहां सोमवार की सुबह फिर उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. उसे तुरंत पीएमसीएच भेजा गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP