पटनाः राजधानी में जेल प्रशासन ने बेऊर जेल के उपाधीक्षक संजय कुमार को निलंबित कर दिया है. पिछले 3 मार्च को जिला प्रशासन की तरफ से जेल में छापेमारी की गई थी. इस दौरान जेल को 30 मिनट देर से खोला गया था. इसकी वजह से औचक निरीक्षण की सूचना जेल को पहले हो चुकी थी.
दायित्व के निर्वहन में विफल रहने का आरोप
बेऊर जेल के उपाधीक्षक संजय कुमार पर जेल को 30 मिनट देर से खोलने के मामले में मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी के दायित्व के निर्वहन में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगा है. इसके बाद उनपर निलंबन की कार्रवाई की गई.
मोबाइल और चार्जर बरामद
बता दें कि पिछले 1 मार्च को बेऊर जेल का एक वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन के निर्देश पर बिहार के सभी जिलों में एक साथ छापेमारी की गई थी. घटना की जांच में बंदियों के स्मार्टफोन रखने और नियम विरुद्ध उसके उपयोग की पुष्टि की गई थी. इसके अलावा 3 मार्च को छापेमारी के दौरान दो मोबाइल फोन और 7 मार्च को एक मोबाइल और एक चार्जर बरामद हुआ था.
ये भी पढ़ेः पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, ट्रिपल राइडर्स के साथ विदेशी शराब बरामद
स्वीकार करने योग्य नहीं पाया गया स्पष्टीकरण
छापेमारी करने गए जिला अधिकारी ने जेल के उपाधीक्षक संजय कुमार पर मिलीभगत का आरोप लगाया था. इसके बाद औचक निरीक्षक के बाद जेल आईजी ने उपाधीक्षक से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा था. लेकिन स्पष्टीकरण स्वीकार करने योग्य नहीं पाया गया इसके बाद जेल आईजी ने संजय कुमार उपाधीक्षक को निलंबित कर दिया.