ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के बाहर बीएड अपीयरिंग छात्रों का प्रदर्शन, रखी ये मांग

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 5:48 PM IST

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बीजेपी नेता की गाड़ी को रोककर अपनी मांगें रखी. छात्रों ने कहा कि वह पिछले कई बार इस मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन, किसी ने अबतक उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया.

छात्रों का प्रदर्शन

पटना: श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में चल रहे राष्ट्रीय एकता अभियान के दौरान हॉल के बाहर बीएड अपीयरिंग के छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों ने पोस्टर और बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बीएड अपीयरिंग कैंडिडेट्स ने एसटीईटी परीक्षा में शामिल करने की मांग को लेकर धरना भी दिया.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

क्या है मामला?
दरअसल, एसकेम में आर्टिकल 370 हटाने को लेकर जश्न मनाया जा रहा था. इस राष्ट्रीय एकता अभियान में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पहुंचे थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद बीजेपी नेता जब हॉल से बाहर निकलने लगे तो भारी संख्या में मौजूद बीएड अपीयरिंग छात्रों ने एसटीईटी में शामिल होने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.

patna
बीजेपी नेता की गाड़ी के आगे प्रदर्शन करते बीएड अपीयरिंग छात्र

'पहले भी कर चुके हैं मांग'
इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बीजेपी नेता की गाड़ी को रोक कर अपनी मांगें रखी. छात्रों ने कहा कि वह पिछले कई बार इस मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन, किसी ने अबतक उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के सामने अपनी बातों को रखें. लेकिन, प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. छात्रों ने कहा कि पढ़ने की उम्र में उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है.

पटना: श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में चल रहे राष्ट्रीय एकता अभियान के दौरान हॉल के बाहर बीएड अपीयरिंग के छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों ने पोस्टर और बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बीएड अपीयरिंग कैंडिडेट्स ने एसटीईटी परीक्षा में शामिल करने की मांग को लेकर धरना भी दिया.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

क्या है मामला?
दरअसल, एसकेम में आर्टिकल 370 हटाने को लेकर जश्न मनाया जा रहा था. इस राष्ट्रीय एकता अभियान में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पहुंचे थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद बीजेपी नेता जब हॉल से बाहर निकलने लगे तो भारी संख्या में मौजूद बीएड अपीयरिंग छात्रों ने एसटीईटी में शामिल होने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.

patna
बीजेपी नेता की गाड़ी के आगे प्रदर्शन करते बीएड अपीयरिंग छात्र

'पहले भी कर चुके हैं मांग'
इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बीजेपी नेता की गाड़ी को रोक कर अपनी मांगें रखी. छात्रों ने कहा कि वह पिछले कई बार इस मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन, किसी ने अबतक उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के सामने अपनी बातों को रखें. लेकिन, प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. छात्रों ने कहा कि पढ़ने की उम्र में उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है.

Intro:पटना-- पटना के एसकेएम में बीजेपी की ओर से 370 धारा हटाने को लेकर जश्न मनाया जा रहा था, राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी पहुंचे थे और बाहर B.Ed अपीयरिंग कैंडिडेट एसटीईटी परीक्षा में शामिल करने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब बीजेपी नेता बाहर निकलने लगे तो उनकी गाड़ियों को भी काफी देर तक कैंडिडेट ने रोके रखा B.Ed अपियरिंग कैंडिडेट की मांग की कि उन्हें बिहार में भी एसटीईटी परीक्षा में शामिल होने का मौका दें दूसरे राज्यों में हम लोग शामिल होते हैं।



Body: B.Ed appearing candidate लंबे समय से एसटीटी परीक्षा में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और आज राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के दौरान एसकेएम के बाहर और अंदर परिसर में काफी देर तक नारेबाजी की हंगामा किया। बीजेपी नेताओं की गाड़ियों को भी रोके रखा लेकिन प्रशासन की तरफ से बाद में अभ्यर्थियों को हटा दिया गया अपीयरिंग कैंडिडेट चाहते थे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अपनी बात कहें लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।
हंगामा कर रहे B.Ed अपीयरिंग कैंडिडेट का कहना था दूसरे राज्यों की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं लेकिन अपने राज्य में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है और पढ़ने लिखने की जगह हम लोग आंदोलन कर रहे हैं।
बाईट--बीएड अभ्यर्थी।


Conclusion: B.Ed अपीयरिंग कैंडिडेट का साफ कहना था कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। जबतक सरकार परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दे देती है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.