पटना: लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बहुत से लोगों को मानसिक और आर्थित समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. लॉकडाउन के बीच पारिवारिक कलह के कई मामले सामने आए हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां पारिवारिक कलह के कारण एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
ये भी पढ़ें: शर्मनाकः 7 महीने की गर्भवती को पति ने फंदे से लटकाया
शशि किशोर की दूसरी पत्नी थी चंद्रकला
जानकारी के अनुसार, धनरुआ थाना क्षेत्र के खडीहा गांव निवासी शशि किशोर सिन्हा की पत्नी चंद्रकला कुमारी ने घर में ही गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. बता दें पहली पत्नी की मौत के बाद शशि किशोर ने चंद्रकला से दूसरी शादी की थी. बताया जा रहा है कि मृत महिला की उसकी पति से कहा-सुनी होते रहती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
लड़की के परिजनों के बयान के बाद साफ होगा मामला
धनरुआ थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी लड़की के परिजनों को भी दी गई है. अब मामला किस ओर मुड़ेगा ये लड़की के परिवार वालों के आने के बाद ही साफ हो पाएगा.