पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन को लेकर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई बनाया जा रहा है. इसी के तहत देवरिया पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई बनकर तैयार हो गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन मसौढ़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार और पंचायत के मुखिया ने विधिवत फीता काटकर किया.
ये भी पढ़ें- शहरों की तर्ज पर अब गांवों में होगा कचरा प्रबंधन, मसौढ़ी में तीन पंचायतों का खाका तैयार
मसौढ़ी में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई: अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों से एकत्रित जैविक एवं जैविक कचरा को अलग-अलग कर जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा. बीडीओ ने कहा कि आज जैविक कचरा जैसे प्लास्टिक को रिसाइकल किया जाएगा. इससे प्राप्त राजस्व से पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यों पर राशि खर्च की जाएगी. मौके पर स्वच्छ बिहार के कोऑर्डिनेटर अभियंता मौजूद रहे.
अब हर घर से उठेगा कचरा: मुख्यमंत्री सात निश्चय-2 के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत डोर टू डोर कचरा उठाओ को लेकर अब अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई स्थल पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का शुभारंभ हो गया है. मौके पर बिहार लोहिया स्वच्छता समन्वयक संजीत कुमार, दौलतपुर सरपंच नरेश यादव, पंचायत के सभी सफाई कर्मी, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य गण, मुकेश यादव, दीपक शर्मा, इंदल पासवान ,चंदन कुमार, अरविंद सिंह आदि शामिल रहे.
"गांव को स्वच्छ रखने के उद्देश्य सरकार पंचायत स्तर पर कचरा अपशिष्ट प्रबंधन कार्य शुरू किया है. जिसमें स्थानीय लोगों के सहयोग से कचरा प्रबंधन का कार्य सफल हो सकता है. मैं अपने पंचायत वासियों से अपील की है कि सभी लोग अपने घरों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में डालें."- प्रिया कुमारी, मुखिया, देवरिया पंचायत, मसौढ़ी
"स्वच्छता सभी लोगों के लिए जरूरी है. सभी व्यक्ति को अपने घर के आस-पास सफाई रखना चाहिए."- अमरेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी