पटनाः राजधानी में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण लोगों में भय व्याप्त है, लेकिन दूसरी तरफ खुशी भी है कि अधिकांश लोग कोरोना को मात देकर घर सुरक्षित लौट रहे हैं. पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार में 17 जून के शादी समारोह के बाद से जो कोरोना का संक्रमण बढ़ा था, वह आजतक बढ़ ही रहा है. हालांकि यहां कई लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं.
कोरोना संक्रमण का बढ़ रहा कहर
कोरोना के संक्रमण से ग्रसित 89 में से अधिकांश लोग 10 दिनों के बाद घर वापस लौट आये हैं. जिससे पालीगंज इलाके में लोगों के बीच खुशी है. पालीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडे ने कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे प्रवासी मजदूर और ग्रामीणों के साथ प्रखंड सभागार में बैठक कर लोगों से कोरोना से संघर्ष को साझा किया. वहीं, लोगों को हर समय सहयोग देने का भरोसा भी दिया.
'सोशल डिस्टेंस का करें पालन'
कोरोना को मात देकर घर लौटे पालीगंज थाना क्षेत्र के बीबीपुर निवासी उत्तम कुमार ने चिरंजीवी पांडे के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हम सभी लोग बीडीओ साहब के तत्परता के कारण कोरोना जैसे महामारी से जंग जीत कर घर सुरक्षित वापस लौटे हैं. बीडीओ साहब ने समय रहते हमलोगों को बिहटा सेंटर में आइसोलेट कराया. जिसके कारण सभी कोरोना से ग्रसित लोग आज सुरक्षित हैं. वहीं कोरोना सर्वाइवर ने बताया कि बीडीओ ने कोरोना संक्रमण के बड़ते खतरे को देखते हुए मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि कोरोना जैसी महामारी पर जीत हासिल करना है तो सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मास्क का उपयोग करें.
'कोरोना से डरने की नहीं, लड़ने की जरूरत'
पालीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडे ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए बताया कि कोरोना से जंग जीत कर आये कोरोना वारियर्स के साथ बैठक कर पालीगंज के लोगों को यह संदेश दिया गया कि कोरोना से डरने की नहीं, उससे लड़ने की जरूरत है. बीडीओ ने बताया कि कोरोना से लोग काफी भयभीत हैं. उन्हीं लोगों को दिखाने और समझाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है.
'गर्म पानी और काढ़ा का करें सेवन'
चिरंजीवी पांडे ने बताया की कोरोना संक्रमण के शिकार सभी लोग 10 दिनों तक बिहटा आईसोलेशन सेंटर से इलाज के बाद घर सुरक्षित वापस लौटे आये हैं. इसलिए कोरोना से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. अपने आप की सुरक्षा करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क अवश्य लगाएं. साथ ही गर्म पानी और काढ़ा का सेवन करें.