पटना(मसौढ़ी): धनरुआ प्रखंड में बीडीओ ने बीते मंगलवार को कार्यपालक के साथ बदसलूकी और मारपीट किया. इसके पीछे वजहों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, घटना के बाद धनरुआ समेत अनुमंडल के सभी कार्यपालक सहायकों में आक्रोश है.
बीडीओ ने कार्यपालक को पीटा
धनरुआ प्रखंड में अजोबीगरीब नजारा देखने को मिला. जब प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने चैंबर से निकल कर सीधे आरटीपीएस कक्ष में कार्यपालक सहायक अरुण कुमार से मिलने के दौरान अपशब्द बोलने लगा.उसके बाद उसकी पिटाई कर दी. हालांकि इसके पीछे क्या वजह है अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. इस मामले में बीडीओ से दूरभाषा पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
कार्यपालकों में गुस्सा
बहरहाल, इस घटना के बाद धनरुआ समेत अनुमंडल के सभी कार्यपालक सहायकों में आक्रोश है. पिड़ित अरूण कुमार ने अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और जिलाधिकारी समेत विभाग के मंत्री को बिडीओ के खिलाफ कारवाई करने के लिए पत्र लिखा है और कारवाई करने की मांग की है.
काम-काज ठप
धनरुआ प्रखंड में हुए कार्यपालक सहायक के साथ मारपीट की घटना के बाद सभी काम काज ठप कर दिये गये है. पिड़ित अरूण कुमार ने कहा कि इन दिनों राशन कार्ड बनवाने के लिए कांउटर पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. जिसके कारण व्यस्तता बनी रहती है. इसके अलावा दूसरा काम नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते काम में देरी होने पर अपशब्द और मारपीट कर दिया.