पटना: मध्यप्रदेश से पटना साहिब दर्शन को आए श्रद्धालुओं का जत्था लेकर स्पेशल ट्रेन मंगलवार शाम वापस रवाना हो गई. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार और आईआरसीटीसी के सहयोग से बुजुर्गों की सेवा के लिए कई तीर्थ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में 3 नवंबर को मध्यप्रदेश के हबीबगंज से खुली तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को राजधानी पहुंची थी, जिसके बाद आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं के रहने खाने का प्रबंध किया.
कुल 721 तीर्थयात्री शामिल
बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन में हिंदू और सिक्ख मिलाकर कुल 721 तीर्थयात्री शामिल हैं. यह ट्रेन 6 नवंबर को हबीबगंज पहुंच जाएगी. वहीं, तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन में हबीबगंज और पटना के बीच में अन्य जगहों पर यात्रियों के चढ़ने उतरने की अनुमति नहीं है. यह ट्रेन पटना और हबीबगंज के बीच पंडित दीनदयाल जंक्शन, इलाहाबाद जंक्शन, कटनी जंक्शन और सागर जंक्शन पर ही वाटर सीलिंग के लिए रुकेगी.
सुविधाओं से गदगद हुए श्रद्धालु
श्रद्धालुओं ने बताया कि तख्त श्री हरमंदिर साहिब का दर्शन यात्रा का अनुभव बहुत अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि यहां पर रहने- खाने के इंतजाम भी अच्छे थे. यात्रियों ने कहा कि श्री पटना साहिब का दर्शन करने के बाद ऐसा लगा कि वह पंजाब में ही हैं. श्रद्धालुओं ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का और आईआरसीटीसी का इसके लिए विशेष धन्यवाद दिया. इसके साथ ही इस तरह एक बार अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन से दर्शन कराने की मांग की. श्रद्धालुओं ने यह भी कहा कि ट्रेन में खाने-पीने और चाय की सुविधा बहुत ही बेहतरीन रही.
फ्री ऑफ कॉस्ट तीर्थ दर्शन करा रही है सरकार
तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन के मैनेजर सुखदेव सिंह ने बताया कि एक सेवा के भाव से मध्यप्रदेश सरकार और आईआरसीटीसी की ओर से यह स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें 60 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को राज्य सरकार फ्री ऑफ कॉस्ट तीर्थ दर्शन करा रही है. हर यात्री के साथ एक सहायक भी अलाउड रहता है.