पटना : मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक की मुश्किलें थमती नहीं दिख रही हैं. आज बिहार प्रशासनिक संघ (Bihar Administrative Service Association) ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हाथ पर काला बिल्ला बांधकर उनकी बुद्धि ठीक करने के लिए संघ तीन का मिनट का मौन व्रत भी रखेगा. बता दें कि आईएएस केके पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपने से छोटे कर्मचारियों को गाली दे रहे हैं. वो भी ऑफिशियल ! उनका ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसके खिलाफ BASA ने सचिवालय थाने में मामला भी दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- BASA on IAS KK Pathak: 'गालीबाज' IAS के खिलाफ BASA ने खोला मोर्चा, दर्ज कराई थाने में शिकायत
BASA आईएएस के बर्ताव से नाराज: बिहार प्रशासनिक सेवा संघ एक आईएएस द्वारा किए गए व्यवहार पर ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें अपनी गलती पर माफनी मांगनी चाहिए. इस मसले पर सियासत भी शुरू हो चुकी है. बीजेपी, एलजेपी भी इस मुद्दे पर हमलावर हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे बिहार के लोगों का अपमान बताया है.
'गालीबाज' IAS के खिलाफ खोला मोर्चा: बता दें कि केके पाठक ने BASA अफसरों को अपशब्द कहा था. साथ ही बिहार की जनता के बारे में भी गलत बयानबाजी वीडियो कॉन्फ्रेंस में किया था. ये सारा वाकया वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान रिकॉर्ड भी हो गया. इसी वीडियो के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने पटना के गुरुवार को सचिवालय थाने में मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. आपको बता दें कि उन्होंने कहा था कि-
'... (गाली) डिप्टी कलेक्टरों की ....करता हूं. ...... बिहार एडमिनेस्ट्रेशन ......साल हो गया. यहां का. .. आदमी ऐसा है. चेन्नई में लोग बांए से चलता है. देखे हो यहां किसी को बाएं से चलते है? लाल लाइट में किसी को हॉर्न बजाते किसी को देखे हो चेन्नई में, यहां तो ..... लाल लाइट पर ट्रैफिक में खड़े होकर पे-पे हॉर्न बजाएगा. यहां का .... आदमी-आदमी है? यहां के .....डिप्टी कलेक्टर का ये हाल है? अरे दो चार लोग लिखकर दो तो कागज पर. ..... डिप्टी कलेक्टर ...का .... '' - केके पाठक, प्रधान सचिव, मद्य निषेध विभाग
वायरल वीडियो में क्या है? : वायरल हो रहे वीडियो में एक वरिष्ठ आईएएस अफसर की भाषा सतही है. इस वीडियो को जिसने भी देखा उसने केके पाठक जैसे दबंग ऑफिसर को लेकर हैरानी जताई. 'बिहार प्रशासनिक सेवा संघ' ने भी कार्रवाई होने तक मोर्चा खोल लिया है. वायरल वीडियो में उन्हें सुना जा सकता है कि किस तरह वो बिहार के प्रशासनिक अफसरों को गाली दे रहे हैं और बिहार के लोगों की तौहीनी कर रहे हैं.