पटना(बाढ़): जिले के बाढ़ में फिर से पूर्ण लॉकडाउन को लेकर बाढ़ प्रशासन अलर्ट है. अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार के नेतृत्व में बाढ़ प्रशासन की टीम ने शहर भर में माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया. साथ ही उन्होंने जरूरी सामान के दुकानों को खोलने के तौर-तरीके समझाए.
इस दौरान बगैर मास्क लगाए 32 लोगों से 16 सौ रुपए जुर्माने भी वसूले गए. वहीं, बगैर हेलमेट के वाहन चालकों को भी सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया. साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को हमेशा मास्क पहनने की सलाह दी गई.
नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि पुनः लॉकडाउन के दौरान कुछ आवश्यक शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. इन दुकानों में फल, दूध, सब्जी और मीट-मछली आदि की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और फिर शाम में 4 बजे से 7 बजे तक हीं खोली जाएगी. उसके बाद जो भी दुकान खोले हुए पकड़े जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावे बांकी की दुकानों पर पूर्वर्ती लॉकडाउन के नियम ही लागू होंगे.
![barh administration cautious about re-enactment of lockdown in Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:05:52:1594373752_bh-pat-barh-03-market-corona-special-bh10038_10072020131129_1007f_1594366889_103.jpg)
लॉकडाउन में मास्क लगाकर चलना जरूरी
इसके साथ ही सुमित कुमार ने लोगों को जागरूकर करते हुए कहा कि फिर से लागू लॉकडाउन में मास्क लगाकर चलना पहली प्राथमिकता है. जिसे नजरअंदाज कतई नहीं किया जाएगा. खुले हुए दुकानों पर सैनिटाइजर का प्रयोग होना भी जरूरी है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों को खुद अलर्ट रहना चाहिए.
![barh administration cautious about re-enactment of lockdown in Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:05:53:1594373753_bh-pat-barh-03-market-corona-special-bh10038_10072020131129_1007f_1594366889_234.jpg)
सदर बाजार पर प्रशासन की पैनी नजर
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से सदर बाजार बाढ़ पर पैनी नजर रखी जा रही है. क्योंकि सदर बाजार बाढ़ से अब तक 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसमें से एक की मौत हो गई है और 2 का इलाज चल रहा है. प्रशासन ने गणेश मार्केट से लेकर गोपीनाथ तक के दुकानदारों को विशेष हिदायत दी है कि बेवजह भीड़ इकट्ठा ना करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इस अभियान में बाढ़ अपर अनुमंडल पदाधिकारी मो. इमरान एएसपी अंबरीश राहुल और प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाढ़ अमरेंद्र कुमार सिन्हा भी पूरे दलबल के साथ मौजूद रहे.