पटना/बरेली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक युवती खुद को भाजपा विधायक की बेटी बता रही है. इस युवती ने प्रेम विवाह किया है. इस वीडियो में युवती ने अपनी जान को खतरा बताया है. युवती का कहना है कि उसके परिजन इस शादी के खिलाफ हैं. जिसको लेकर युवती के पिता ने इन दोनों के पीछे अपने गुर्गे लगा दिए हैं.
वीडियो में लड़की को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि क्योंकि उसने प्रेमी से अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध जाकर मंदिर में विवाह किया है, उसे अपने पिता से जान का खतरा है.
वह कह रहीं है, 'मेरे पिता मुझे और मेरे पति को ढूंढते ही मार डालेंगे. उन्हें यह पसंद नहीं है कि उनकी बेटी एक दलित परिवार के बेटे से शादी करे। मेरे पिता के लोग हमें पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.' दंपति मामले में पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
बेटी बालिग है, खुद ले सकती है अपने फैसले : बीजेपी विधायक
विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतोल ने मामले में तीन दिन बाद सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने किसी को कोई धमकी नहीं दी है. लड़की बालिग है शादी कर सकती है. वह पार्टी के काम में व्यस्त हैं.
क्या है पूरा मामला?
युवती की माने तो कुछ दिन पहले उसने दलित युवक से शादी कर ली थी. इस बात की जानकारी भाजपा विधायक को मिली तो उन्होंने अपने गुर्गों को उनके पीछे लगा दिया. इससे परेशान होकर युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. युवती का कहना है कि उसके घर वाले शादी के खिलाफ हैं. वहीं इसी वीडियो में युवती के पति का कहना है कि वह दलित समाज का है. इसलिए युवती के परिजन शादी के खिलाफ हैं.