पटना: कोरोना काल के बाद फिर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो रहा है. रेलवे ने ग्वालियर-बरौनी 04185 दैनिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 1 मार्च से 30 अप्रैल और 04186 बरौनी-ग्वालियर दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि 2 मार्च से 1 मई तक किया गया है. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रा करने वाला यात्रियों को कोविड के मानकों का पालन करना होगा.
21 कोच वाली रहेगी ट्रेन
04185 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी ग्वालियर से 12:00 बजे प्रस्थान कर डबरा के रास्ते समस्तीपुर दलसिंहसराय होते हुए 12:50 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04186 बरौनी-ग्वालियर दैनिक विशेष गाड़ी 18:45 बजे प्रस्थान कर दलसिंहसराय, समस्तीपुर, खुदीराम बोस, झांसी के रास्ते चलकर 20:35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी की संरचना एसएलआर के दो साधारण, द्वितीय श्रेणी के पांच शयन यान के 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन और वातानकुलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को किसानों ने रोका
"यात्रियों की सहूलियत के लिए लगातार ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है. आने वाले दिनों में कई रूटों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ायी जाएगी." -राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी