ETV Bharat / state

बाराबंकी सड़क हादसा: सीतामढ़ी, सुपौल और सहरसा के हैं जान गंवाने वाले ज्यादातर मजदूर, देखें लिस्ट - बाराबंकी ताजा खबर

यूपी के बाराबंकी सड़क हादसे में 18 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग तरह घायल हो गए. मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे. मजदूर पंजाब और हरियाणा में मजदूरी के लिए गए थे. वहीं से सभी मजदूर वापस अपने घर बिहार लौट रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

accident
accident
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 6:45 PM IST

बाराबंकी/पटना: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki Accident) जिले में सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस को पीछे से तेज स्पीड से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में 18 लोगों की मौत (Death Of Workers) हो गई है जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं. घायलों का लखनऊ ट्रामा सेंटर (Lucknow Trauma) और बाराबंकी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - यूपी बस हादसा: बिहार के मरने वाले मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख देगी नीतीश सरकार

बिहार के सीतामढ़ी, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा और शिवहर जिले के रहने वाले मजदूर हर वर्ष जून महीने में पंजाब और हरियाणा में मजदूरी पर धान रोपनी के लिए जाते हैं. बीते 13 जून को ये मजदूर पंजाब और हरियाणा पहुंचे थे. धान की रोपनी खत्म कर ये लोग वापस लौट रहे थे. एक ही बस में तकरीबन 140 मजदूर सवार थे. जैसे ही बस बाराबंकी जिले की रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर कल्याणी नदी के पुल के करीब पहुंची कि बस का एक्सेल टूट गया. जिसके बाद बस ड्राइवर और क्लीनर बस की मरम्मत का प्रबंध करने लगे.

देखें वीडियो

इस बीच, बस से सारे यात्री नीचे उतर आए. रात होने के चलते कुछ यात्री बस के आगे सड़क पर बैठ कर आराम करने लगे और कुछ बस के आसपास टहल रहे थे. इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस को बुरी तरह टक्कर मार दिया. जिससे 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए. तकरीबन दर्जन भर से ज्यादा घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जिसमें तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई. इनमें से 9 गम्भीर घायलों को लखनऊ भेजा गया है.

हादसे में मृत व्यक्तियों का नाम और पता

  • सुरेश यादव पुत्र बिलट यादव - खोपा थाना घेलद जनपद मधेपुरा बिहार
  • इंदल महतो पुत्र फकीरा महतो - खोपा थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी
  • सिकंदर मुखिया पुत्र लरामन मुखिया - जलसीमा थाना राजा सोनबरसा जनपद सहरसा
  • मोनू साहनी पुत्र रुदल साहनी - खोपा बेलाही नीलकंठ थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी
  • जगदीश साहनी पुत्र लक्ष्मी सहानी - खोपा बेलाही नीलकंठ थाना रूनी सैदपुर सीतामढ़ी
  • जय बहादुर सहानी पुत्र खखन सहानी - गुलहरिया थाना बेल्सन जनपद शिवहर
  • बैजनाथ राम पुत्र मंगल राम - चांदपीपर थाना किशनपुर जनपद सुपौल
  • बलराम मंडल पुत्र स्वर्गीय छितारू मंडल - चांदपीपर थाना किशनपुर जनपद सुपौल
  • नरेश पुत्र सीताराम - कोठिया बेलाही थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी
  • अखिलेश मुखिया पुत्र सुकुल मुखिया - जलसीमा थाना राज सोनबरसा जनपद सहरसा
  • बउवा पुत्र हरिकेशन मंडल - टोल बज्जा थाना फारबिसगंज जनपद अररिया

मृतकों में से 7 की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम के लिए 3 डॉक्टरों के पैनलों की तीन टीमें बनाई गई हैं. इस बीच बाराबंकी बस हादसे को लेकर पीड़ित परिवारों के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. पीड़ित परिवार और रिश्तेदार 9454417464 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही हादसे से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - बाराबंकी सड़क हादसे में 18 की मौत, पीएम और सीएम ने जताया दुख

बाराबंकी/पटना: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki Accident) जिले में सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस को पीछे से तेज स्पीड से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में 18 लोगों की मौत (Death Of Workers) हो गई है जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं. घायलों का लखनऊ ट्रामा सेंटर (Lucknow Trauma) और बाराबंकी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - यूपी बस हादसा: बिहार के मरने वाले मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख देगी नीतीश सरकार

बिहार के सीतामढ़ी, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा और शिवहर जिले के रहने वाले मजदूर हर वर्ष जून महीने में पंजाब और हरियाणा में मजदूरी पर धान रोपनी के लिए जाते हैं. बीते 13 जून को ये मजदूर पंजाब और हरियाणा पहुंचे थे. धान की रोपनी खत्म कर ये लोग वापस लौट रहे थे. एक ही बस में तकरीबन 140 मजदूर सवार थे. जैसे ही बस बाराबंकी जिले की रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर कल्याणी नदी के पुल के करीब पहुंची कि बस का एक्सेल टूट गया. जिसके बाद बस ड्राइवर और क्लीनर बस की मरम्मत का प्रबंध करने लगे.

देखें वीडियो

इस बीच, बस से सारे यात्री नीचे उतर आए. रात होने के चलते कुछ यात्री बस के आगे सड़क पर बैठ कर आराम करने लगे और कुछ बस के आसपास टहल रहे थे. इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस को बुरी तरह टक्कर मार दिया. जिससे 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए. तकरीबन दर्जन भर से ज्यादा घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जिसमें तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई. इनमें से 9 गम्भीर घायलों को लखनऊ भेजा गया है.

हादसे में मृत व्यक्तियों का नाम और पता

  • सुरेश यादव पुत्र बिलट यादव - खोपा थाना घेलद जनपद मधेपुरा बिहार
  • इंदल महतो पुत्र फकीरा महतो - खोपा थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी
  • सिकंदर मुखिया पुत्र लरामन मुखिया - जलसीमा थाना राजा सोनबरसा जनपद सहरसा
  • मोनू साहनी पुत्र रुदल साहनी - खोपा बेलाही नीलकंठ थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी
  • जगदीश साहनी पुत्र लक्ष्मी सहानी - खोपा बेलाही नीलकंठ थाना रूनी सैदपुर सीतामढ़ी
  • जय बहादुर सहानी पुत्र खखन सहानी - गुलहरिया थाना बेल्सन जनपद शिवहर
  • बैजनाथ राम पुत्र मंगल राम - चांदपीपर थाना किशनपुर जनपद सुपौल
  • बलराम मंडल पुत्र स्वर्गीय छितारू मंडल - चांदपीपर थाना किशनपुर जनपद सुपौल
  • नरेश पुत्र सीताराम - कोठिया बेलाही थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी
  • अखिलेश मुखिया पुत्र सुकुल मुखिया - जलसीमा थाना राज सोनबरसा जनपद सहरसा
  • बउवा पुत्र हरिकेशन मंडल - टोल बज्जा थाना फारबिसगंज जनपद अररिया

मृतकों में से 7 की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम के लिए 3 डॉक्टरों के पैनलों की तीन टीमें बनाई गई हैं. इस बीच बाराबंकी बस हादसे को लेकर पीड़ित परिवारों के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. पीड़ित परिवार और रिश्तेदार 9454417464 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही हादसे से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - बाराबंकी सड़क हादसे में 18 की मौत, पीएम और सीएम ने जताया दुख

Last Updated : Jul 28, 2021, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.