ETV Bharat / state

Patna News: हथकड़ी सहित वकील को कोर्ट में किया पेश, गुस्से में बार एसोसिएशन - दानापुर कोर्ट

एक वकील को हथकड़ी लगाकर न्यायालय में प्रस्तुत करने का मामला गरमा गया है. दानापुर (Danapur) बार एसोसिएशन ने इस मामले पर नराजगी जताते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग की है.

patna
दानापुर कोर्ट
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 3:49 PM IST

पटनाः दानापुर (Danapur) कोर्ट में एक वकील को हथकड़ी सहित पेश करने का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले को लेकर दानापुर बार एसोसिएशन ने नराजगी जाहिर की है.

थानेदार के निलंबन की मांग
एसोसिएशन ने इस मामले में नौबतपुर के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक को तत्काल निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः 24 घंटे के अंदर फरार 7 कैदियों ने दानापुर कोर्ट में किया सरेंडर

रंगदारी के मामले में गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार दानापुर व्यवहार नयायालय के अधिवक्ता सह संघ के उपाध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा को नौबतपुर थाना प्रभारी ने रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज है.

नौबतपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को नन्द किशोर शर्मा को गिरफ्तार कर हथकड़ी सहित दानापुर कोर्ट में प्रस्तुत किया. इसी को लेकर बार एसोसिएशन का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

patna
अधिवक्ता सह संघ के उपाध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा

कल एसोसिएशन की आपात बैठक
इस मामले को लेकर एसोसिएशन ने सोमवार को संघ भवन में एक आपात बैठक भी बुलाई है. एसोसिएशन के महासचिव अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह की ओर से विज्ञप्ति जारी कर नौबतपुर के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक को तत्काल निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की मांग की गयी है.

अनिल कुमार सिंह की मानें तो अधिवक्ता के साथ बदसलूकी, हथकड़ी लगाने पर अधिवक्ता संघ में आक्रोश है. अधिवक्ता संघ ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार नाबालिग या अधिवक्ता को हथकड़ी लगाना गैरकानूनी है.

patna
बार एसोसिएशन की विज्ञप्ति

क्या है मामला?
अनिल कुमार सिंह ने कहा कि 3 दिन पहले ट्रक और बोलेरो में टक्कर हुई थी. नंदकिशोर शर्मा उसकी भरपाई ट्रक चालक से मांग रहे थे. इसे लेकर ही ट्रक मालिक ने रंगदारी का मामला नौबतपुर थाना में दर्ज करा दिया. हालांकि इस मामले में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच का विषय है.

पटनाः दानापुर (Danapur) कोर्ट में एक वकील को हथकड़ी सहित पेश करने का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले को लेकर दानापुर बार एसोसिएशन ने नराजगी जाहिर की है.

थानेदार के निलंबन की मांग
एसोसिएशन ने इस मामले में नौबतपुर के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक को तत्काल निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः 24 घंटे के अंदर फरार 7 कैदियों ने दानापुर कोर्ट में किया सरेंडर

रंगदारी के मामले में गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार दानापुर व्यवहार नयायालय के अधिवक्ता सह संघ के उपाध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा को नौबतपुर थाना प्रभारी ने रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज है.

नौबतपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को नन्द किशोर शर्मा को गिरफ्तार कर हथकड़ी सहित दानापुर कोर्ट में प्रस्तुत किया. इसी को लेकर बार एसोसिएशन का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

patna
अधिवक्ता सह संघ के उपाध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा

कल एसोसिएशन की आपात बैठक
इस मामले को लेकर एसोसिएशन ने सोमवार को संघ भवन में एक आपात बैठक भी बुलाई है. एसोसिएशन के महासचिव अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह की ओर से विज्ञप्ति जारी कर नौबतपुर के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक को तत्काल निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की मांग की गयी है.

अनिल कुमार सिंह की मानें तो अधिवक्ता के साथ बदसलूकी, हथकड़ी लगाने पर अधिवक्ता संघ में आक्रोश है. अधिवक्ता संघ ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार नाबालिग या अधिवक्ता को हथकड़ी लगाना गैरकानूनी है.

patna
बार एसोसिएशन की विज्ञप्ति

क्या है मामला?
अनिल कुमार सिंह ने कहा कि 3 दिन पहले ट्रक और बोलेरो में टक्कर हुई थी. नंदकिशोर शर्मा उसकी भरपाई ट्रक चालक से मांग रहे थे. इसे लेकर ही ट्रक मालिक ने रंगदारी का मामला नौबतपुर थाना में दर्ज करा दिया. हालांकि इस मामले में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.