पटना: जन आक्रोश मार्च के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार आरएलएसपी और महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वावन किया. इस सिलसिले में सूबे के विभिन्न हिस्सों में बंद समर्थकों जमकर तांडव किया.
बंद समर्थकों ने पटना जंक्शन में ट्रैक पर उतरकर प्रदर्शन किया. साथ ही रेल चक्का जाम करने की कोशिश की. जंक्शन पर मौजूद आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर बंद समर्थकों को खदेड़ा. जिसके बाद बंद समर्थक सरकार विरोधी नारे लगाते निकल गए.
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा पर हुए पुलिसिया हमले के खिलाफ आज रालोसपा कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद का आह्वावन किया था. पटना के विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन करने के बाद रालोसपा कार्यकर्ता पटना जंक्शन पहुंचे थे.