पटनाः आज दीपों का त्योहार दीपावली (Diwali 2021) है. आम हो या खास अपने घरों और प्रतिष्ठानों को आकर्षक रूप से सजाने में जुटे हुए हैं. राजधानी पटना में धार्मिक रूप से पवित्र और आकर्षक दिखने वाले केले के पौधे की मांग बढ़ी हुई है. लगभग हर चौक-चौराहे पर केले के पौधे की बिक्री हो रही है.
इन्हें भी पढ़ें- गांधी मैदान ब्लास्ट: बेउर जेल की 'काल कोठरी' में गए फांसी की सजा पाए चारों कैदी, सदमे में खाना पानी छोड़ा
पटना के आर ब्लॉक चौराहे पर केले के पौधे बेचने के लिए कई लोग पहुंचे हैं. इनमें दियारा क्षेत्र से आये गगन राय का कहना है कि हम लोग आज सुबह केला का पौधा लाए हैं. 50 से 100 रुपये में एक पौधा बेच रहे हैं. गगन ने कहा इस साल केले के पौधे की ज्यादा बिक्री हुई है. वहीं हाजीपुर से आए सुरेंद्र राय का कहना है कि हम केला के पौधा लेकर यहां पर पहुंचे हैं. 100 से 200 रुपये तक हमारा केला का पौधा बिक रहा है.
सुरेंद्र ने आगे कहा कि आज के दिन लोग सजावट के लिए इसका उपयोग करते हैं. केला का पौधा पवित्र भी माना जाता है और उसका पूजन भी होता है. इसीलिए लोग आज उसको खरीदते हैं.वहीं केला का पौधा खरीद कर ले जा रहे पटना के सगुना मोर निवासी चंदन कुशवाहा का कहना है कि आज केले का पौधा ले जा रहे हैं. घर और दुकान में लगाएंगे. केले का पौधा पवित्र माना जाता है, इसीलिए लोग आज के दिन सजावट में इसे शामिल करते हैं.
इन्हें भी पढ़ें- गांधी मैदान बम धमाका: 'मोदी जी इंसाफ तो मिला, लेकिन सरकारी नौकरी देने का आपका वादा कब पूरा होगा'