पटना: बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हुए उपचुनाव (By-Election) की मतगणना (Counting Of Votes) आज हो रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर के तारापुर विधानसभा सीट (Tarapur Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव की मतगणना कार्य जारी है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, दंडाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें:आज आएगा उपचुनाव का परिणाम, तारापुर और कुशेश्वरस्थान में सुबह 8 बजे से मतगणना
मतगणना केंद्र पर चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं उपचुनाव के नतीजे आने के बाद विजय जुलूस निकालने पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन की ओर से भी कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराया जाएगा. वहीं कोई भी व्यक्ति किसी तरह का उत्पात करते नजर आएंगे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने आश्वस्त किया है कि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कार्य सफल होगा.
एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि कुशेश्वस्थान और तारापुर के मतगणना स्थाल और उसके आसपास पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. नतीजे आने के बाद गाइडलाइन के अनुसार किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद प्रशासन की ओर से गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. एडीजी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मतगणना का कार्य बहुत ही शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न होगा.
ये भी पढ़ें:Bihar Assembly By Election: मतगणना के दौरान तेजस्वी दरभंगा तो जगदानंद सिंह मुंगेर में रहेंगे मौजूद