ETV Bharat / state

पटना: छठ घाटों पर नहीं लगेगा मेला, 20 और 21 नवंबर को पीपा पुल रहेगा बन्द

राजधानी पटना से सटे दानापुर में कोरोना महामारी को लेकर इस वर्ष लोक आस्‍था का महापर्व छठ पर मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. साथ ही सार्वजनिक पूजा अर्चना पर भी प्रतिबंध रहेगा.

patna
पटना
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 10:53 PM IST

पटना (दानापुर): राजधानी पटना से सटे दानापुर में कोरोना महामारी को लेकर इस वर्ष लोक आस्‍था का महापर्व छठ पर मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. साथ ही सार्वजनिक पूजा अर्चना पर भी प्रतिबंध रहेगा. इसको लेकर रविवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ विनोद दूहन ने पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक के बाद एसडीओ श्री दूहन ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पूजा अर्चना के आयोजन को प्रतिबंधित रखा गया है. उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोगों से अपने-अपने घरों में ही छठ पर्व करने की अपील की.

कुछ घाटों पर व्रतियों के जाने पर रहेगी रोक
एसडीओ ने कहा कि गंगा घाट पर छठ पर्व के दौरान भारी संख्या में लोग पूजा-अर्चना करने के लिए जुटते हैं. ऐसी स्थिति में यदि कोई एक भी संक्रमण प्रभावित व्यक्ति होगा तो अनेकों लोग इसकी चपेट में आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी की जिम्मेदारी है कि लोगों को जागरूक करे. उन्होंने बताया कि यदि कोई नयी गाइल लाइन मिली तो उस पर अमल किया जायेगा. विनोद दूहन ने बताया कि इसको लेकर खतरनाक घाटों को चिह्नित किया गया है. व्रतियों को इन घाट पर जाने पर प्रतिबंधित किया गया है.

पीपा पुल रहेगा बंद
एसडीओ ने कहा कि छठ पर्व के दौरान गंगा घाटों पर वृद्ध और बच्चों के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने कहा कि नहाय खाय और पहला अर्ध्य के लिए वाहन के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गयी है. लोग उस दिन वाहन का परिचालन नही करेंगे. ताकि व्रतियों को कोई परेशानी नहीं झेलना पड़े और न ही जाम लगे. उन्होंने कहा कि छठ पर्व को देखते हुए 20 और 21 नवंबर को पीपा पुल बंद रहेगा. कोरोना महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. साथ ही लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है.

पटना (दानापुर): राजधानी पटना से सटे दानापुर में कोरोना महामारी को लेकर इस वर्ष लोक आस्‍था का महापर्व छठ पर मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. साथ ही सार्वजनिक पूजा अर्चना पर भी प्रतिबंध रहेगा. इसको लेकर रविवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ विनोद दूहन ने पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक के बाद एसडीओ श्री दूहन ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पूजा अर्चना के आयोजन को प्रतिबंधित रखा गया है. उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोगों से अपने-अपने घरों में ही छठ पर्व करने की अपील की.

कुछ घाटों पर व्रतियों के जाने पर रहेगी रोक
एसडीओ ने कहा कि गंगा घाट पर छठ पर्व के दौरान भारी संख्या में लोग पूजा-अर्चना करने के लिए जुटते हैं. ऐसी स्थिति में यदि कोई एक भी संक्रमण प्रभावित व्यक्ति होगा तो अनेकों लोग इसकी चपेट में आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी की जिम्मेदारी है कि लोगों को जागरूक करे. उन्होंने बताया कि यदि कोई नयी गाइल लाइन मिली तो उस पर अमल किया जायेगा. विनोद दूहन ने बताया कि इसको लेकर खतरनाक घाटों को चिह्नित किया गया है. व्रतियों को इन घाट पर जाने पर प्रतिबंधित किया गया है.

पीपा पुल रहेगा बंद
एसडीओ ने कहा कि छठ पर्व के दौरान गंगा घाटों पर वृद्ध और बच्चों के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने कहा कि नहाय खाय और पहला अर्ध्य के लिए वाहन के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गयी है. लोग उस दिन वाहन का परिचालन नही करेंगे. ताकि व्रतियों को कोई परेशानी नहीं झेलना पड़े और न ही जाम लगे. उन्होंने कहा कि छठ पर्व को देखते हुए 20 और 21 नवंबर को पीपा पुल बंद रहेगा. कोरोना महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. साथ ही लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.